सारणः बिहार के छपरा में दो बच्चों की कुएं में डूबकर मौत का मामला (Two Children Died In Chapra) थमने का नाम नहीं ले रहा है. परिजनों का बच्चों की हत्या कर शव को कुंए में फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से मामले में सही जांच नहीं होने से नाराज वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी शनिवार को सारण पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भेल्दी थाना पहुंचकर सही तरीके से जांच नहीं करने के लिए जमकर हड़काया. इस दौरान उन्होंने डीजीपी एसके सिंघल को फोनकर मामले में थानेदार से लेकर एसपी तक की जा रही लीपीपोती की शिकायत (VIP Chief Mukesh Sahni Called DGP SK Singhal) की. इस दौरान डीजीपी की ओर 10 दिनों में मामले में अपराधियों की गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया.
पढ़ें- नीतीश के लिए फिर धड़का मुकेश सहनी का दिल, कहा- 'लालू जी से हाथ मिला लीजिए.. PM बन जाएंगे'
" दो बच्चों के मौत के मामले में डीजीपी को फोन लगाकर जिले में पुलिस विभाग की ओर से लापरवाही के बारे में जानकारी दी गयी. डीजीपी से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. डीजीपी ने आश्वासन देते हुए कहा है बिल्कुल पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की जाएगी."- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
बोले मुकेश सहनीः वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने बताया कि मृत बच्चों के माता-पिता से मिलने पहुंचा था. मिलने के उपरांत थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पायी. इसके बाद वे स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर पहुंच गए और जमकर थानेदार को क्लास लगायी. उन्होंने डीजीपी से बात कर घटना को सही ढंग से जांच करने की मांग की. इसके बाद डीजीपी ने कहा हम पर भरोसा रखिए. गरीबों को न्याय जरूर मिलेगा. डीजीपी से बात के दौरान मुकेश साहनी ने थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
क्या है मामलाः जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के इसेपुर बसंता में कुछ दिन पहले दो बच्चे कुएं में डूबने की खबर आई थी. मुकेश सहनी का आरोप है कि बच्चे पास के एक लीची बगान में लीची तोड़ रहे थे. वहीं लीची बगान से जुड़े एक व्यक्ति ने लीची तोड़ते कुछ बच्चों की खदेड़ दिया. इस दौरान 2 बच्चों की पिटाई के दौरान मौत हो गयी. बच्चों की मौत के बाद उनके शवों को कुंए में फेंककर मामले को हादसे का रूप दिया गया. वीआईपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि इस मामले में अभी मृत बच्चों के साथ रहे अन्य बच्चों का बयान कई दिनों तक नहीं लिया गया था.
पढ़ें-मोतिहारी में बोले मुकेश सहनी- 'pk बिहार के बेटा हैं, उनका स्वागत होना चाहिए'
पढ़ें- बोचहां में BJP की हार से खुश हैं मुकेश सहनी, जमकर खेला अबीर-गुलाल, कहा- ये भी मेरी जीत है
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP