सारण(अमनौर): बिहार और केंद्र सरकार जिस गति से विकास कर रही है. निश्चित रूप से प्रदेश और देश के लोग, विशेषकर सारण के लोगों को उसका पूरा लाभ मिल रहा है. उक्त बातें शनिवार को स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने आवास अमनौर में पत्रकारों से बात करते हुए कही. वे जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे.
'जिले में कई योजनाओं पर चल रहा काम'
रूडी ने कहा कि सारण एक ऐसा जिला है, जहां 24 घंटे बिजली, यातायात, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, बड़े पुलों का निर्माण, शेखपुरा दिघवारा पुल और गैस पाइप लाइन योजना सहित अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां लगभग 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है.
एंबुलेंस सेवा का लोगों को मिल रहा लाभ
सासंद ने कहा कि जिले में 75 एंबुलेंस की सेवा शुरू की गई है. एंबुलेंस सेवा की सूचना प्राप्त होते ही, दो मिनट के अंदर ड्राइवर का कॉल आ जाता है और एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाती है. एंबुलेंस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 1800 2345222 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः शपथ के 56 दिन बाद 'दोस्त और दुश्मन' में उलझे 'दबाव' वाले मुख्यमंत्री
सासंद सेवा वाहन की शुरुआत
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के नेतृत्व में सांसद सेवा वाहन शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से लोगों से सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाता है और उन्हें योजनों का लाभ भी पहुंचाया जाता है.