छपराः मुफस्सिल थाना अंतर्गत जगदम्ब कॉलेज के पास लॉकडाउन का पालन करना के लिए मसतैद पुलिसकर्मियों से एक युवक उलझ गया. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस गुस्से में आ गई और युवक को जबरन गाड़ी में बिठाकर मुफस्सिल थाना ले गई.
पुलिस से उलझ गया युवक
सारण जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के निर्देशों का पुलिस सख्ती से पालन कराने में लगी है. छपरा के चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिख रही है. इसी बीच जगदम कॉलेज के पास लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस ने एक युवक को रोका, जो बिना हेलमेट के स्कूटी से जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः BJP सांसद रामकृपाल यादव और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, सियासी गलियारे में हड़कंप
मुफ्फसिल थाने भेजा गया युवक
पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण युवक को रोक लिया और कारण पूछा. इसी बीच मामला बदतमीजी और गाली गलौज तक बढ़ गया. लाख समझाने के बाद भी युवक पुलिस से उलझता रहा. उसका कहना था कि हेलमेट पहनने से उसे एलर्जी होती है. इस लिए वह नहीं पहन सकता. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि युवक को पकड़ कर पुलिस मुफ्फसिल थाने ले गई.