ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2022 : छपरा में मेयर प्रत्याशी के प्रतिनिधि साड़ी बांटते गिरफ्तार

छपरा में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Chapra) चल रहा है. इसी बीच पुलिस ने एक मेयर उम्मीदवार के सहयोगी को साड़ी बांटते हुए गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मेयर प्रत्याशी के प्रतिनिधि साड़ी बांटते गिरफ्तार
मेयर प्रत्याशी के प्रतिनिधि साड़ी बांटते गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 6:03 PM IST

सारण: बिहार में निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी बीच छपरा नगर निगम के एक मेयर प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा वोटरों को साड़ी बांटने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. उक्त महिला को अभी टाउन थाना में रखा गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर BJP बिहार को बदनाम कर रही है- मुकेश सहनी

साड़ी बांटते मेयर प्रतिनिधी गिरफ्तार: छपरा नगर निगम चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार राखी गुप्ता पर आरोप है की उनके द्वारा मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से अपने एक महिला सहयोगी के द्वारा साड़ी का वितरण करवाया जा रहा था और विरोधी पक्ष को जब यह खबर लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. उसके बाद पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

छपरा में तीन प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर: गौरतलब है कि छपरा में मेयर पद के 3 प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला है, जिसमें पूर्व मेयर प्रिया देवी वर्तमान मेयर सुनीता देवी और शहर के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलर्स प्रकाश आर्नामेंट्स वरुण गुप्ता की पत्नी राखी गुप्ता. इन्हीं तीनों के बीच कांटे का मुकाबला है, लेकिन दो अन्य प्रत्याशियों के द्वारा राखी गुप्ता को किसी तरह से मैदान में हटाने की बड़ी साजिश चल रही है.

मामले की हो रही जांच: राखी गुप्ता के ऊपर 3 बच्चों का मामला भी प्रकाश में आया है और उसकी शिकायत छपरा डीएम से की गई है. छपरा डीएम ने इस मामले की जांच के लिए डीपीओ को लिखा है. इस मामले में जब टाउन थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में वीडियो और सीओ से बात करें, लेकिन वीडियो और सीओ द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है. इस मामले में सविता वर्णवाल नाम की एक महिला को पुलिस ने टाउन थाने में रोक कर रखा है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मोतिहारी नगर निगम चुनाव में उपमेयर पद पर लगाया दांव, मुमताज अहमद ने भरा नामांकन

सारण: बिहार में निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी बीच छपरा नगर निगम के एक मेयर प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा वोटरों को साड़ी बांटने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. उक्त महिला को अभी टाउन थाना में रखा गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर BJP बिहार को बदनाम कर रही है- मुकेश सहनी

साड़ी बांटते मेयर प्रतिनिधी गिरफ्तार: छपरा नगर निगम चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार राखी गुप्ता पर आरोप है की उनके द्वारा मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से अपने एक महिला सहयोगी के द्वारा साड़ी का वितरण करवाया जा रहा था और विरोधी पक्ष को जब यह खबर लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. उसके बाद पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

छपरा में तीन प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर: गौरतलब है कि छपरा में मेयर पद के 3 प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला है, जिसमें पूर्व मेयर प्रिया देवी वर्तमान मेयर सुनीता देवी और शहर के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलर्स प्रकाश आर्नामेंट्स वरुण गुप्ता की पत्नी राखी गुप्ता. इन्हीं तीनों के बीच कांटे का मुकाबला है, लेकिन दो अन्य प्रत्याशियों के द्वारा राखी गुप्ता को किसी तरह से मैदान में हटाने की बड़ी साजिश चल रही है.

मामले की हो रही जांच: राखी गुप्ता के ऊपर 3 बच्चों का मामला भी प्रकाश में आया है और उसकी शिकायत छपरा डीएम से की गई है. छपरा डीएम ने इस मामले की जांच के लिए डीपीओ को लिखा है. इस मामले में जब टाउन थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में वीडियो और सीओ से बात करें, लेकिन वीडियो और सीओ द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है. इस मामले में सविता वर्णवाल नाम की एक महिला को पुलिस ने टाउन थाने में रोक कर रखा है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मोतिहारी नगर निगम चुनाव में उपमेयर पद पर लगाया दांव, मुमताज अहमद ने भरा नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.