ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: सारण एमएलसी चुनाव में कर्मचारियों और पुलिस के जवानों को नहीं मिला खाना-पानी - ईटीवी भारत न्यूज

सारण में एमएलसी चुनाव में हंगामा की खबर आ रही है. यहां भारी प्रशासनिक अव्यवस्था देखने को मिली है. यहां पुलिस के जवानों को शाम चार बजे तक खाना नहीं दिया गया. जबकि शाम चार बजे तक 400 सौ लोगों ने ही मतदान किया, जबकि यहां 13 सौ मतदाता हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में एमएलसी चुनाव
सारण में एमएलसी चुनाव
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:30 PM IST

सारण में एमएलसी चुनाव

छपरा सारण: बिहार के सारण में एमएलसी चुनाव में भारी प्रशासनिक अव्यवस्था देखने को मिली (Heavy administrative chaos in Saran MLC election) है. शाम 3:30 से 4:00 के बीच छपरा के मतदान केंद्रों पर काफी लंबी कतार लगी रही और बीच-बीच में कई बार हंगामा भी हुआ. छपरा नगर निगम कार्यालय में दो बूथ और एसडीओ कार्यालय में 3 बूथ बनाए गए थे. कम बूथ होने से मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. चार बचे तक लगभग 400 लोगों ने ही मतदान किया था, जबकि इस बूथ पर मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 13 सौ से अधिक थी.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: सारण सीट से VIP ने समरेंद्र बहादुर सिंह को बनाया प्रत्याशी

पुलिस कर्मियों को नहीं मिला खाना : सारण एमएलसी चुनाव में लगे पुलिसकर्मी भी प्रशासनिक अव्यवस्था से परेशान दिखे. चिलचिलाती धूप में तैनात पुलिसकर्मियों को शाम चार बजे तक न तो खाना मिला और न ही पीने के लिए पानी. कई पुलिसकर्मी इससे खासे नाराज भी दिखे. दिनभर जहां बूथ पर एक दो लोग नजर आये लेकिन दोपहर बाद मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी. चार बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई.

कई बुजुर्ग बिना मतदान दिये ही लौट गए: बूथ पर पूरी तरह से प्रशासनिक अव्यवस्था देखी गई. कई बुजुर्ग बिना मतदान दिये ही लौट गए. महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए अलग लाइन की व्यवस्था थी, लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर भारी प्रशासनिक अव्यवस्था रही. सारण के उप समाहर्ता डॉ गगन और एसडीएम अरुण कुमार सिंह भी वहां उपस्थित थे. वोट डालने आए मतदाताओं ने कहा 3-3 घंटे से हम लोग खड़े हैं, लेकिन लाइन नहीं बढ़ रही है.

"शाम 4:00 बजे के बाद जो भी लोग लाइन में रहेंगे वे अपना मतदान का प्रयोग कर सकेंगे. जबतक लाइन में लगे मतदाता वोट नहीं डाले देते तब तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी." - डॉ गगन, उप समाहर्ता

"इस बार के एमएलसी चुनाव में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल दिखी. 3-3 घंटे से वोट डालने के लिए लेकिन लाइन खड़े हैं लेकिन लाइन नहीं बढ़ रही है. इसकी शिकायत भी की गई लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई."- मतदाता

सारण में एमएलसी चुनाव

छपरा सारण: बिहार के सारण में एमएलसी चुनाव में भारी प्रशासनिक अव्यवस्था देखने को मिली (Heavy administrative chaos in Saran MLC election) है. शाम 3:30 से 4:00 के बीच छपरा के मतदान केंद्रों पर काफी लंबी कतार लगी रही और बीच-बीच में कई बार हंगामा भी हुआ. छपरा नगर निगम कार्यालय में दो बूथ और एसडीओ कार्यालय में 3 बूथ बनाए गए थे. कम बूथ होने से मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. चार बचे तक लगभग 400 लोगों ने ही मतदान किया था, जबकि इस बूथ पर मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 13 सौ से अधिक थी.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: सारण सीट से VIP ने समरेंद्र बहादुर सिंह को बनाया प्रत्याशी

पुलिस कर्मियों को नहीं मिला खाना : सारण एमएलसी चुनाव में लगे पुलिसकर्मी भी प्रशासनिक अव्यवस्था से परेशान दिखे. चिलचिलाती धूप में तैनात पुलिसकर्मियों को शाम चार बजे तक न तो खाना मिला और न ही पीने के लिए पानी. कई पुलिसकर्मी इससे खासे नाराज भी दिखे. दिनभर जहां बूथ पर एक दो लोग नजर आये लेकिन दोपहर बाद मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी. चार बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई.

कई बुजुर्ग बिना मतदान दिये ही लौट गए: बूथ पर पूरी तरह से प्रशासनिक अव्यवस्था देखी गई. कई बुजुर्ग बिना मतदान दिये ही लौट गए. महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए अलग लाइन की व्यवस्था थी, लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर भारी प्रशासनिक अव्यवस्था रही. सारण के उप समाहर्ता डॉ गगन और एसडीएम अरुण कुमार सिंह भी वहां उपस्थित थे. वोट डालने आए मतदाताओं ने कहा 3-3 घंटे से हम लोग खड़े हैं, लेकिन लाइन नहीं बढ़ रही है.

"शाम 4:00 बजे के बाद जो भी लोग लाइन में रहेंगे वे अपना मतदान का प्रयोग कर सकेंगे. जबतक लाइन में लगे मतदाता वोट नहीं डाले देते तब तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी." - डॉ गगन, उप समाहर्ता

"इस बार के एमएलसी चुनाव में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल दिखी. 3-3 घंटे से वोट डालने के लिए लेकिन लाइन खड़े हैं लेकिन लाइन नहीं बढ़ रही है. इसकी शिकायत भी की गई लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई."- मतदाता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.