सारण: जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बहियारा चंवर में 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया है. शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं मृतक की पहचान धवरी रामनगर निवासी चन्द्रमणि त्रिपाठी के रूप में की गई है. यह अधेड़ शिक्षक नेता बृज किशोर त्रिपाठी का भाई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में ले लिया है.
तीन दिनों से था बेटी के घर
मृतक व्यक्ति तीन दिनों पूर्व ही बेटी के घर गया हुआ था. वहीं बुधवार की शाम वह परिजनों को घर लौटने की बात फोन पर दी थी. जब वह देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो, परिजन कई बार फोन किए लेकिन फोन रिसीव नहीं हो पाया. परिजनों को लगा कि वह बेटी के घर ही है. वहीं गुरुवार की सुबह उसके घर से एक किलोमीटर दूर बहियारा चंवर में शव फेंके जाने की सूचना मिली. इस दौरान देखा गया कि मृतक का पैर फटे गमछे से बांधा गया था और कान और नाक से रक्त श्राव भी हुआ था.
पर्चा बरामद
इस दौरान मृतक के झोले से एक लिखित पर्चा भी बरामद किया गया है. दवा की एक पर्चा पर तीन लोगों का नाम लिखा पाया गया है. इसपर लिखा गया है कि तीनों लोगो ने उसे कुछ खिलाया और कहा कि अब तुम्हारी कोई जरूरत नहीं जाओ मर जाओ. वहीं घटनास्थल पर शराब के कुछ पॉलीथिन भी बरामद किए गए हैं. इससे यह अन्देशा जताया जा रहा है कि अपराधियों ने शराब पीकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस लिखे पर्चे को आधार बनाकर मामले की अनुसंधान में जुट गई है. इस घटना के संबंध में परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटनास्थल पर ही धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती वे सड़क पर ही जमे रहेंगे.