छपरा (सारण): डीजे लदे वाहनों को थाने से जबरन छुड़ाने के मामले महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को आज शुक्रवार को छपरा सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई. 27 अक्टूबर को सारण जिले के बनियापुर थाना पुलिस ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर डीजे लदे वाहनों को जबरन छुड़ाने का आरोप लगा कर सांसद समेत 17 अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी.
महारागंज सांसद सिग्रीवाल को मिली जनानत: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल छपरा सिविल कोर्ट में चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिपाठी की अदालत में हाजिर हुए. उनके साथ छह और लोग भी हाजिर हुए. उसके बाद सीजेएम ने उन्हें सात हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. जबकि छह अन्य लोगों को भी जमानत दे दी गई. वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बेल मिलने के बाद कहा की विद्वान न्यायाधीश ने सभी चीजों पर ध्यान देते हुए मुझे बेल दिया है. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं.
सरकार के इशारे पर मुझे फंसाया गया: महाराजगंज से सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि पूरा मामला राजनीतिज्ञ द्वेष और राज्य सरकार के इशारा पर किया गया है. यह अनुचित और निंदनीय है. वहीं सांसद ने फिर कहा की यह सारी कार्रवाई राज्य सरकार के इशारे पर की जा रही है. जो सरासर अनुचित है और निंदनीय है. सांसद ने कहा कि फर्जी केस मामले को लेकर सारण एसपी, डीआईजी और डीजीपी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि जब फर्जी मामले में इस तरह एक सांसद को फंसाया जा सकता है तो आम आदमी की क्या बिसात है.
"यह सारी कार्रवाई राज्य सरकार के इशारे पर की जा रही है, जो सरासर अनुचित है और निंदनीय है. सारण एसपी, डीआईजी और डीजीपी को भी पत्र लिखा गया है." -जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद महाराजगंज
ये भी पढ़ें