सारण: जिले के नगर थाना परिसर से मात्र सौ कदम की दूरी पर दिन दहाड़े प्रसाद पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर लूट का प्रयास करने वाले दो अपराधियों को भीड़ ने पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार भीड़ ने लूट का प्रयास करने वाले दोनों अपराधियों को पकड़कर जमकर पीटने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. वहीं पुलिस अपराधियों से पुछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.
अफरा-तफरी का हुआ माहौल
घटना नगर थाना परिसर से सटे एसबीआई मुख्य शाखा के पास की है. जहां, प्रसाद पेट्रोल पंप के मालिक 18 लाख रुपये कैश बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने उनपर हमला कर रुपये से भरे बैग को लूटने का प्रयास किया. लूट में विफल होने पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप मालिक अमित अमितांशु को गोली मार दी. जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए. हालांकि, गोली की आवाज सुन अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भाग रहे अपराधियों को लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी.
लोगों ने पहुंचाया सदर अस्पताल
सूचना मिलने पर डीआईजी विजय कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. साथ ही घटना का निरीक्षण कर डीआईजी अपराधियों से गहन पूछताछ कर रहे हैं. घटना में घायल पेट्रोल पंप मालिक को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
भीड़ ने अराधियों को पकड़ा
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि अमित मोटरसाइकिल से उतर कर बैंक की ओर जा रहे थे. तभी पहले से ही घात लगाए तीन अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए बैग को लूटने का प्रयास किया. लेकिन अमित ने बैग को बैंक की ओर फेंक दिया. वहीं, लूट में विफल अपराधियों ने अमित को गोली मार दी जिससे वे गिर पड़े. हालांकि, स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.