छपरा: जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. कचहरी स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस(5101) पटरी से उतर गई. इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. इस हादसे के बाद से ही डाउन लाइन का रेल यातायात बाधित हो गया है.
इस रेल हादसे के बाद से ही रेल यातायात डाउन लाइन की तरफ बाधित हो गया है. रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि, हादसे के कुछ ही देर बाद यातायात को सुचारू करने का काम शूरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पांच साल में विश्व का दूसरा बड़ा अस्पताल बनेगा पीएमसीएच: नीतीश कुमार
जानकारी के अनुसार ट्रेन वॉशिंग के लिए जा रही थी. इस दौरान इसमें कोई भी मौजूद नहीं था. लेकिन रास्ते में ही एक बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गई. जिसके चलते ये हादसा हो गया. हालांकि, अभी तक इस घटना की अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. रेल के अधिकारियों ने इस को लेकर जांच के आदेश दिए है.