छपरा: जिले के मशरख प्रखंड में पुलिस ने सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज और सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के आदेशानुसार हरियाणा से बिहार में शराब सप्लाई करने वाले तस्कर को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. उसे मसरख थाना लाया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान हरियाणा के रोहतक जिला निवासी कृष्णा शर्मा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: 24 घंटे में विभिन्न मामलों में 54 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में शराब बरामद
कार्रवाई के शख्त आदेश
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार पर ये कार्रवाई की गई है. कहा गया था कि अवैध शराब सप्लाई के मामले के तार अगर दूसरे राज्यों से जुड़े हैं तो तस्करों की वहां से गिरफ्तारी की जाए. इसके लिए सख्त आदेश दिए गए थे. इसी कारण से मसरख थाना में दर्ज कांड संख्या 535/29 के तहत कार्रवाई की गई और तस्कर को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया.
मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल
बताया जा रहा है कि मशरख थाना की पुलिस ने हरियाणा के ट्रक पर 3881 लीटर प्लास्टिक के ड्रम में भरे अवैध शराब की बरामदगी की थी. जिसमें जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि शराब की सप्लाई हरियाणा से की गई है. इस मामले में केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा अरुण प्रकाश ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा जाकर वहां की पुलिस की मदद से शराब सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर का मेडिकल चेकअप के बाद मंडल कारा छपरा भेज दिया गया.