छपरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant kishor Challenge Nitish Kumar) ने बड़ा खुलासा किया है. किशोर ने लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर नीतीश कुमार को घेरा है. जन सुराज पदयात्रा के छपरा के मांझी में उन्होंने कहा कि लालू परिवार पर नीतीश कुमार के कुछ नहीं बोलने का मतलब साफ हैं कि वो क्या कहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor : 'मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने की दी थी सलाह'..pk का बड़ा खुलासा
प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला : प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर न पक्ष में बोला न विपक्ष में बोला. इतना गोल-गोल घुमा दिए कि उन्हें भी खुद पता नहीं चला कि वे क्या बोले. अगर उनको लगता है कि लालू यादव या उनके परिवार पर छापा पड़ा है, जो गलत है. वो भ्रष्टाचार में नहीं लिप्त है, तो नीतीश कुमार को यह कहना चाहिए कि ये हमारे सहयोगी हैं और इ पर भ्रष्टाचार के सारे आरोप निराधार हैं. ये कहना चाहिए और अगर वे नहीं कह रहे हैं तो यह बात आप सबको पता है कि वो क्या कह रहे हैं.
''जैसे आरजेडी को चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे है कि हम लोग भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है. तो नीतीश कुमार को कहना चहिए, ललन सिंह से क्यों कहलवा रहे है. अपने क्यों नहीं कह रहे है, अपने मुंह में दही क्यों जमाए हुए है. ये बताता है आपको कि नीतीश कुमार अंदर से आपको क्या सोचते है.'' - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
'नीतीश कुमार में दम है तो बोलकर दिखा दें' : प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि उनको (नीतीश कुमार) भी पता है कि 2025 के बाद वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. इसलिए वो चाहते है कि उनके बाद बिहार में ऐसी सरकार बने जो आज से भी खराब हो. ताकि लोग याद रखें और कहे कि 'कुछो कह नीतीश कुमार केतनो खराब रहे, एकरा से त ठीक रहे.' उन्होंने कहा कि आप नीतीश कुमार को नहीं जानते है, मैं उनको अंदर से जानता हूं. उनके साथ घर में रहा हूं.
'नीतीश कुमार को चैलेंज करता हूं' : उन्होंने आगे कहा कि, मैं दावा कर रहा हूं कि नीतीश कुमार के मुंह से कहलवा दीजिए कि लालू यादव और तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं. मैं उनको चैलेंज करता हूं, यह कह दें नीतीश कुमार, दिक्कत क्या है. यह कहने में उनको कौन रोक रहा है. ईडी, सीबीआई तो उनको नहीं रोक रही है.