सारण(छपरा): शहर के जिला अतिथि गृह में भोजपुरी सिने जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बिना किसी सूचना के अचानक पहुंचे. उन्होंने डीआईजी मनु महाराज और सारण जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचन्द्र देवरे से औपचारिक मुलाकात की. सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को नववर्ष की बधाई एवं सुभकामनाएं दी. वहीं खेसारी लाल यादव ने कहा कि आप सभी पदाधिकारियों को जिले में आते ही सारण वासियों को एक अलग सी उम्मीद जग गई है.
किसी कार्यवश छपरा होकर गुजर रहे थे खेसारी
दरअसल खेसारीलाल यादव किसी कार्यवश छपरा होकर किसी कार्यक्रम में भाग लेने कहीं जा रहे थे. तभी उनको इस बात की जानकारी हुई कि सिंघम के रूप में मशहूर आईपीएस अधिकारी मनु महाराज सारण रेंज के डीआईजी के रूप में ज्वाइन कर चुके हैं. तब उनकी इच्छा डीआईजी मनु महाराज से मिलने की हुई. वे बिना किसी पूर्व सूचना के छपरा के सर्किट हाउस पहुंच कर दोनों पदाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की.
लोगों को है मनु महाराज पर भरोसा
सिंघम के रूप में मशहूर भारतीय पुलिस सेवा के इस अधिकारी के कार्य करने के तरीके से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. जब से मनु महाराज ने सारण रेंज के डीआईजी के रूप में छपरा में योगदान दिया है. उस दिन से सारण के सभी राजनीतिक दलों के व्यक्तियों, समाजसेवियों, एनजीओ, व्यापारी वर्ग के लोगों के साथ-साथ आम लोगों का भी उनसे मिलने का तांता लगा हुआ है. वहीं लोगों को इस बात का पूरा विश्वास है कि मनु महाराज जैसे अधिकारी अगर जिले में हैं, तो अपराधियों की खैर नहीं है.