ETV Bharat / state

छपरा में बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम रही ओवरऑल चैंपियन, फाइनल में हरियाणा को 3-0 से हराया - छपरा में प्रतियोगिता

Football Competition In Chhapra: छपरा में 67वें नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जहां इस प्रतियोगता में झारखंड की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी है. बता दें कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच झारखंड और हरियाणा की बीच हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 8:59 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा के मरहौरा में चीनी मिल के खेल मैदान में 67वीं राष्ट्रीय बालिका अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. यह मैच झारखंड और हरियाणा की बीच हुआ था. इस फाइनल फुटबॉल मैच का उद्घाटन खेल कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय, खेल निदेशालय के डीजी रविंद्र संकरण और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान अजितेश राय द्वारा किया गया.

हरियाणा की टीम पर झारखंड टीम भारी: यह फाइनल मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया. हरियाणा की टीम के ऊपर झारखंड की टीम भारी पड़ने लगी. अंत में हरियाणा की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. वहीं, झारखंड की लड़कियों ने खेल में पूरी तरह से पकड़ बनाए रखी और हरियाणा के ऊपर लगातार आक्रमण करती रही. इसका परिणाम यह हुआ कि झारखंड की टीम ने हरियाणा को 3-0 से रौंद दिया.

अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप बनी झारखंड टीम: फाइनल के दौरान जैसे-जैसे झारखंड की टीम फुटबॉल लेकर हरियाणा के गोल की तरफ बढ़ती स्थानीय पब्लिक दुगने जोश से झारखंड का साथ देने लग रहे थे. इस उत्साह को बनाए रखते हुए झारखंड की टीम ने अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप की चैंपियन बन गई. वहीं झारखंड के खिलाड़ी और कप्तान ने कहा उन्हें आज यहां पर आकर काफी अच्छा लगा. वह ट्राफी जीतकर काफी खुश है.

मंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाई: सारण के मरहौरा में आयोजित इस नेशनल प्रतियोगिता मैं झारखंड की टीम ने चैंपियनशिप जीती. वहीं, दूसरे स्थान पर हरियाणा टीम और तीसरे स्थान पर गुजरात की टीम रही. इस आयोजन से उत्साहित खेल एवं युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ और विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पदक बांटे गए.

"सभी प्रखंड में खेल प्रशिक्षण संस्थान बनाए जाएंगे. खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जाएगी." - जितेंद्र राय, खेल एवं कला संस्कृति मंत्री, बिहार

इसे भी पढ़े- छपरा में पहली बार होगा नेशनल स्कूल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता, 35 टीम के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

छपरा: बिहार के छपरा के मरहौरा में चीनी मिल के खेल मैदान में 67वीं राष्ट्रीय बालिका अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. यह मैच झारखंड और हरियाणा की बीच हुआ था. इस फाइनल फुटबॉल मैच का उद्घाटन खेल कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय, खेल निदेशालय के डीजी रविंद्र संकरण और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान अजितेश राय द्वारा किया गया.

हरियाणा की टीम पर झारखंड टीम भारी: यह फाइनल मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया. हरियाणा की टीम के ऊपर झारखंड की टीम भारी पड़ने लगी. अंत में हरियाणा की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. वहीं, झारखंड की लड़कियों ने खेल में पूरी तरह से पकड़ बनाए रखी और हरियाणा के ऊपर लगातार आक्रमण करती रही. इसका परिणाम यह हुआ कि झारखंड की टीम ने हरियाणा को 3-0 से रौंद दिया.

अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप बनी झारखंड टीम: फाइनल के दौरान जैसे-जैसे झारखंड की टीम फुटबॉल लेकर हरियाणा के गोल की तरफ बढ़ती स्थानीय पब्लिक दुगने जोश से झारखंड का साथ देने लग रहे थे. इस उत्साह को बनाए रखते हुए झारखंड की टीम ने अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप की चैंपियन बन गई. वहीं झारखंड के खिलाड़ी और कप्तान ने कहा उन्हें आज यहां पर आकर काफी अच्छा लगा. वह ट्राफी जीतकर काफी खुश है.

मंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाई: सारण के मरहौरा में आयोजित इस नेशनल प्रतियोगिता मैं झारखंड की टीम ने चैंपियनशिप जीती. वहीं, दूसरे स्थान पर हरियाणा टीम और तीसरे स्थान पर गुजरात की टीम रही. इस आयोजन से उत्साहित खेल एवं युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ और विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पदक बांटे गए.

"सभी प्रखंड में खेल प्रशिक्षण संस्थान बनाए जाएंगे. खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जाएगी." - जितेंद्र राय, खेल एवं कला संस्कृति मंत्री, बिहार

इसे भी पढ़े- छपरा में पहली बार होगा नेशनल स्कूल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता, 35 टीम के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.