ETV Bharat / state

स्कॉर्पियो चोरी मामला: JDU नेता ने BJP सांसद का लिया नाम, कहा- नहीं हुई कार्रवाई तो दे देंगे जान

जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह ने कहा है कि अगर स्कॉर्पियो चोरी मामले में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपनी जान दे देंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर पूरा भरोसा है.

स्कॉर्पियो चोरी
स्कॉर्पियो चोरी
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 6:06 PM IST

पटना/छपरा: स्कॉर्पियो चोरी मामले से चर्चा में आए बिहार के सारण (Saran) जिले के मशरक गोपालवाड़ी गांव निवासी जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह (JDU Leader Kameshwar Singh) ने महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर एक्शन नहीं लिया जाएगा तो वे सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे देंगे.

ये भी पढ़ें: BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मुझे जान का खतरा, JDU नेता बोले- स्कॉर्पियो लौटाने को कहा तो करने लगे प्रताड़ित

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह का कहना है चुनाव के समय बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विधानसभा चुनाव के समय टिकट दिलवाने के नाम पर हमसे प्रचार के लिए गाड़ी मांगी थी, लेकिन न तो मुझे टिकट मिला और न ही सांसद ने मेरी गाड़ी मुझे लौटाई.

देखें रिपोर्ट

कामेश्वर के मुताबिक एक साल होने के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो मैंने थाने में गाड़ी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जब मैंने शिकायत दर्ज करवा दी तब जाकर मेरी गाड़ी बंगलुरु स्थित सांसद के बेटे के आवास से बरामद हुई है.

जेडीयू नेता ने कहा कि मैं इस पूरे मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग करता हूं. हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से कुछ नहीं हुआ है. सांसद को बचाया जा रहा है, लेकिन मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है.

यह पूछने पर कि क्या नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात हुई है? कामेश्वर सिंह ने कहा कि अभी तक नहीं मुलाकात हुई है, लेकिन जल्द ही उनसे मिलने की कोशिश करेंगे और उन्हें अपनी बात बताएंगे. जेडीयू नेता ने कहा यदि इस पूरे मामले में बीजेपी सांसद और उनके बेटे पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दूंगा.

ये भी पढ़ें: अपनी कुशल रणनीति से पहले बिहार में दिला चुके हैं जीत, अब 5 राज्यों में 'कमल' खिलाने का जिम्मा

मालूम हो कि जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह ने पिछले महीने 22 अगस्त को सारण जिले के मशरक थाना में यह रिपोर्ट लिखवाई थी कि मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव स्थित उनके आवास से 20 लाख से ज्यादा रुपये की कीमती स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो गई है. जिसका नंबर बीआर 04 पीए 5356 है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या 440/21 दर्ज कर एसआई अरूण प्रकाश को केस का आईओ बनाया और जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि बीजेपी सांसद के बेटे इस गाड़ी की सवारी कर रहे हैं. जांच जब आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि यह गाड़ी यहां बिहार में नहीं, बल्कि कर्नाटक में है.

बताया जा रहा है कि कर्नाटका में विजयनगर थाना क्षेत्र के राजाजी नगर में डॉ. सचिन कुंद्रा के सर्विस सेंटर या गैरेज से स्कॉर्पियो की बरामदगी हुई है. सर्विस सेंटर का मालिक डॉ. सचिन कुंद्रा महाराजगंज के सांसद के बेटे का दोस्त है.

वहीं, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बयान जारी करते हुए स्कॉर्पियो प्रकरण से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने साफ किया है कि उनका और उनके बेटे का मामले से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि अभी तक उन्होंने मीडिया के सामने आकर इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. इधर, बुधवार को कामेश्वर सिंह के आवास पर लगभग एक साल के बाद उनकी गाड़ी वापस आने पर गाड़ी का पूजन किया गया.

पटना/छपरा: स्कॉर्पियो चोरी मामले से चर्चा में आए बिहार के सारण (Saran) जिले के मशरक गोपालवाड़ी गांव निवासी जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह (JDU Leader Kameshwar Singh) ने महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर एक्शन नहीं लिया जाएगा तो वे सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे देंगे.

ये भी पढ़ें: BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मुझे जान का खतरा, JDU नेता बोले- स्कॉर्पियो लौटाने को कहा तो करने लगे प्रताड़ित

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह का कहना है चुनाव के समय बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विधानसभा चुनाव के समय टिकट दिलवाने के नाम पर हमसे प्रचार के लिए गाड़ी मांगी थी, लेकिन न तो मुझे टिकट मिला और न ही सांसद ने मेरी गाड़ी मुझे लौटाई.

देखें रिपोर्ट

कामेश्वर के मुताबिक एक साल होने के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो मैंने थाने में गाड़ी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जब मैंने शिकायत दर्ज करवा दी तब जाकर मेरी गाड़ी बंगलुरु स्थित सांसद के बेटे के आवास से बरामद हुई है.

जेडीयू नेता ने कहा कि मैं इस पूरे मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग करता हूं. हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से कुछ नहीं हुआ है. सांसद को बचाया जा रहा है, लेकिन मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है.

यह पूछने पर कि क्या नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात हुई है? कामेश्वर सिंह ने कहा कि अभी तक नहीं मुलाकात हुई है, लेकिन जल्द ही उनसे मिलने की कोशिश करेंगे और उन्हें अपनी बात बताएंगे. जेडीयू नेता ने कहा यदि इस पूरे मामले में बीजेपी सांसद और उनके बेटे पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दूंगा.

ये भी पढ़ें: अपनी कुशल रणनीति से पहले बिहार में दिला चुके हैं जीत, अब 5 राज्यों में 'कमल' खिलाने का जिम्मा

मालूम हो कि जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह ने पिछले महीने 22 अगस्त को सारण जिले के मशरक थाना में यह रिपोर्ट लिखवाई थी कि मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव स्थित उनके आवास से 20 लाख से ज्यादा रुपये की कीमती स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो गई है. जिसका नंबर बीआर 04 पीए 5356 है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या 440/21 दर्ज कर एसआई अरूण प्रकाश को केस का आईओ बनाया और जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि बीजेपी सांसद के बेटे इस गाड़ी की सवारी कर रहे हैं. जांच जब आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि यह गाड़ी यहां बिहार में नहीं, बल्कि कर्नाटक में है.

बताया जा रहा है कि कर्नाटका में विजयनगर थाना क्षेत्र के राजाजी नगर में डॉ. सचिन कुंद्रा के सर्विस सेंटर या गैरेज से स्कॉर्पियो की बरामदगी हुई है. सर्विस सेंटर का मालिक डॉ. सचिन कुंद्रा महाराजगंज के सांसद के बेटे का दोस्त है.

वहीं, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बयान जारी करते हुए स्कॉर्पियो प्रकरण से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने साफ किया है कि उनका और उनके बेटे का मामले से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि अभी तक उन्होंने मीडिया के सामने आकर इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. इधर, बुधवार को कामेश्वर सिंह के आवास पर लगभग एक साल के बाद उनकी गाड़ी वापस आने पर गाड़ी का पूजन किया गया.

Last Updated : Sep 8, 2021, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.