ETV Bharat / state

अमृत महोत्सव के तहत सोनपुर पहुंची ITBP की साइकिल रैली - साइकिल यात्रा सोनपुर पहुंची

भारत के 75वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शुरू की गई 'आजादी का अमृत महोत्सव' पहल के तहत भारत-तिब्बत पुलिस बल (ITBP) के जवानों ने साइकिल यात्रा की शुरूआत की है. बुधावर को यह साइकिल यात्रा सारण जिले के सोनपुर पहुंची. जहां लोगों ने जवानों का फुल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर..

ITBP took out cycle rally on Amrit Mahotsav of Azadi
ITBP took out cycle rally on Amrit Mahotsav of Azadi
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:56 PM IST

सारण: देश भर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसके तहत आईटीबीपी (ITBP) के जवानों के द्वारा प्रारंभ किया गया साइकिल यात्रा (Cycle Rally) बुधवार को सारण जिले के सोनपुर के महेश्वर चौक पर पहुंची. जहां शहीद महेश्वर चौक पर स्थापित शहीद महेशवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

यह भी पढ़ें - अमृत महोत्सव पर SSB ने निकाली साइकिल रैली, शहीदों को किया नमन

सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरीय भाजपा नेता और अधिवक्ता ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने फूल-मालाओं के साथ साइकिल यात्रियों का स्वागत किया. स्वागत के उपरांत ओम कुमार सिंह ने कहा कि देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवान ही असली हीरो है. देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को राष्ट्र सदैव नमन करता है.

ओम कुमार सिंह ने कहा कि भारत तिब्बत पुलिस बल के जवानों ने साइकिल यात्रा के माध्यम से जो जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. इसका संदेश पूरे सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में फैलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह रैली प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगों, संस्कृति, उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाने के साथ-साथ देश प्रेम, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण जागरूकता को भी बढ़ावा देती है.

बताते चलें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. यह उत्सव पूरे साल चलेगा. यह काम भारत सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. बिहार में भी कला संस्कृति विभाग का नोडल विभाग इस कार्य के लिए नामित है. इसी कड़ी में कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन (Minister Alok Ranjan) ने एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया है.

इस वेब पोर्टल (Web Portal Inauguration) amritmahotsav. bih.nic.in का एकमात्र उद्देश्य है कि बिहार में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और आजादी की लड़ाई में प्रचलित स्थानों की कथा कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाए. कला संस्कृति विभाग के द्वारा राज्य में कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाएगा. विभाग के माध्यम से भी इस कार्यों में सहयोग देते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

अमृत महोत्सव के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों का वीडियो क्लिप भी इस amritmahotsav. bih.nic.in वेब पोर्टल पर लोड किया जाएगा, जो भारत सरकार को भी भेजी जाएगी. कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने बताया कि पूरे एक साल तक अमृत महोत्सव मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें - आजादी का अमृत महोत्सव: कला संस्कृति विभाग ने किया पोर्टल का शुभारंभ, ये है विशेषताएं..

सारण: देश भर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसके तहत आईटीबीपी (ITBP) के जवानों के द्वारा प्रारंभ किया गया साइकिल यात्रा (Cycle Rally) बुधवार को सारण जिले के सोनपुर के महेश्वर चौक पर पहुंची. जहां शहीद महेश्वर चौक पर स्थापित शहीद महेशवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

यह भी पढ़ें - अमृत महोत्सव पर SSB ने निकाली साइकिल रैली, शहीदों को किया नमन

सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरीय भाजपा नेता और अधिवक्ता ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने फूल-मालाओं के साथ साइकिल यात्रियों का स्वागत किया. स्वागत के उपरांत ओम कुमार सिंह ने कहा कि देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवान ही असली हीरो है. देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को राष्ट्र सदैव नमन करता है.

ओम कुमार सिंह ने कहा कि भारत तिब्बत पुलिस बल के जवानों ने साइकिल यात्रा के माध्यम से जो जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. इसका संदेश पूरे सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में फैलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह रैली प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगों, संस्कृति, उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाने के साथ-साथ देश प्रेम, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण जागरूकता को भी बढ़ावा देती है.

बताते चलें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. यह उत्सव पूरे साल चलेगा. यह काम भारत सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. बिहार में भी कला संस्कृति विभाग का नोडल विभाग इस कार्य के लिए नामित है. इसी कड़ी में कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन (Minister Alok Ranjan) ने एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया है.

इस वेब पोर्टल (Web Portal Inauguration) amritmahotsav. bih.nic.in का एकमात्र उद्देश्य है कि बिहार में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और आजादी की लड़ाई में प्रचलित स्थानों की कथा कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाए. कला संस्कृति विभाग के द्वारा राज्य में कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाएगा. विभाग के माध्यम से भी इस कार्यों में सहयोग देते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

अमृत महोत्सव के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों का वीडियो क्लिप भी इस amritmahotsav. bih.nic.in वेब पोर्टल पर लोड किया जाएगा, जो भारत सरकार को भी भेजी जाएगी. कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने बताया कि पूरे एक साल तक अमृत महोत्सव मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें - आजादी का अमृत महोत्सव: कला संस्कृति विभाग ने किया पोर्टल का शुभारंभ, ये है विशेषताएं..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.