ETV Bharat / state

सारण: दिव्यांग को मिली योजना का लाभ ले रहा दूसरा व्यक्ति, शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा सुधार

सारण के नारायणपुर गांव के एक दिव्यांग व्यक्ति के पीएम किसान योजना का लाभ दूसरा व्यक्ति उठा रहा है. पीड़ित इसमें सुधार के लिए कई बार शिकायत कर चुका है. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

सारण
सारण
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 7:54 PM IST

सारण: सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही और सिस्टम के दोष का खामियाजा जिले में एक दिव्यांग व्यक्ति को भुगतना पड़ रहा है. पीड़ित महीनों से अपने अधिकार के लिए दर-दर भटक रहा है. लेकिन अब तक उसे योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

मामला सारण के तरैया प्रखंड से सामने आया है. नारायणपुर गांव में दिव्यांग रामचंद्र तिवारी को मिली योजना का लाभ दूसरा व्यक्ति उठा रहा है. वह रोजाना बैंक और कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है लेकिन पदाधिकारी मौन साधे हुए हैं.

भेजी जा चुकी 4 किस्त
दरअसल, पीएम किसान योजना के रजिस्ट्रेशन के समय खाता संख्या गलत अंकित हो जाने के कारण रामचंद्र तिवारी की योजना राशि एक अन्य महिला के खाते में स्थानांतरित हो रही है. मजे की बात तो यह है कि चार किस्तों की राशि महिला के खाते में भेजी जा चुकी है. समस्या पर जब पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बात की और रुपये की रिकवरी की बात कही तो बैंक मैनेजर ने सम्बंधित पदाधिकारियों का आदेश लेकर आने की सलाह दी.

कार्यालयों के चक्कर काट रहा पीड़ित
पीड़ित रामचंद्र तिवारी तब से लगातार बैंक और कृषि विभाग के पदाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. उसने तरैया बीडीओ को एक शिकायत पत्र दिया है. वहीं बीडीओ राकेश कुमार ने शिकायत पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कृषि पदाधिकारी तरैया को 48 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है.

सारण: सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही और सिस्टम के दोष का खामियाजा जिले में एक दिव्यांग व्यक्ति को भुगतना पड़ रहा है. पीड़ित महीनों से अपने अधिकार के लिए दर-दर भटक रहा है. लेकिन अब तक उसे योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

मामला सारण के तरैया प्रखंड से सामने आया है. नारायणपुर गांव में दिव्यांग रामचंद्र तिवारी को मिली योजना का लाभ दूसरा व्यक्ति उठा रहा है. वह रोजाना बैंक और कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है लेकिन पदाधिकारी मौन साधे हुए हैं.

भेजी जा चुकी 4 किस्त
दरअसल, पीएम किसान योजना के रजिस्ट्रेशन के समय खाता संख्या गलत अंकित हो जाने के कारण रामचंद्र तिवारी की योजना राशि एक अन्य महिला के खाते में स्थानांतरित हो रही है. मजे की बात तो यह है कि चार किस्तों की राशि महिला के खाते में भेजी जा चुकी है. समस्या पर जब पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बात की और रुपये की रिकवरी की बात कही तो बैंक मैनेजर ने सम्बंधित पदाधिकारियों का आदेश लेकर आने की सलाह दी.

कार्यालयों के चक्कर काट रहा पीड़ित
पीड़ित रामचंद्र तिवारी तब से लगातार बैंक और कृषि विभाग के पदाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. उसने तरैया बीडीओ को एक शिकायत पत्र दिया है. वहीं बीडीओ राकेश कुमार ने शिकायत पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कृषि पदाधिकारी तरैया को 48 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.