सारण: 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना विभाग ने आमंत्रण रैली का आयोजन किया. समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सदर अनुमंडल अधिकारी अभिलाषा शर्मा, जिला जनसंपर्क सूचना अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, सदर प्रखंड की बाल विकास परियोजना अधिकारी उर्वशी सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
19 जनवरी को बनाई जाएगी मानव श्रृंखला
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि आप सभी को पता होगा कि जल जीवन हरियाली सभी की जरूरत हैं. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार के आह्वान पर आगामी 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसके लिए आम जनता के साथ-साथ स्कूली बच्चों सहित कई समुदाय के लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है.
ICDS ने किया आमंत्रण रैली का आयोजन
सदर प्रखंड की बाल विकास परियोजना अधिकारी उर्वशी सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आईसीडीएस ने आमंत्रण रैली का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी हमारी ओर से शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज उन्मूलन को रोकने के लिए मानव श्रृंखला बनाया जा चुका है. उर्वशी सिंह ने कहा कि आमंत्रण रैली के आयोजन से शहर के आमजन को जागरूक किया जाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है. बता दें कि रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर थाना चौक, डाकबंगला रोड, सदर अस्पताल चौक, दारोगा राय चौक, बस स्टैंड, नगर पालिका चौक होते हुए खत्म हुई.