ETV Bharat / state

सारण: गंडक के तटीय इलाकों मे फिर शुरू हुआ कटाव, दहशत में लोग - saran news

सारण (Flood In Saran) के गंडक के तटीय इलाकों मे एक बार फिर से कटाव जारी है. कटाव को रोकने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. कटाव के कारण लोगों में दहशत है.

Flood In Saran
Flood In Saran
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 11:02 PM IST

सारण: सारण (Flood In Saran) के थानाक्षेत्र के तटीय इलाके सोनवर्षा, बसंतपुर, बसहियां,सारंगपुर, रामपुररुद्र सहित दर्जनो गांवो मे एक बार फिर से गंडक (Gandak) नदी के कटाव के कारण परेशानी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- पटना पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, कई जगह लाल निशान से ऊपर बह रही गंगा और पुनपुन

कटाव को रोकने और बाढ़ से बचाव के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. जगह जगह बोरे में बालू भरकर उन जगहों पर भी रखे जा रहे है जहां कटाव का खतरा अधिक है.नदी के सबसे ज्यादा कटाव स्थल सोनवर्षा, बसहियां आदि गांवो मे बांस बल्ली व बैग मे मिट्टी भरकर कटाव रोकने की कोशिश की जा रही है.

करीब दो सप्ताह बाद एक बार फिर गंडक नदी के निचले हिस्से मे तेजी से कटाव हो रहा है. बसहियां निवासी पारस राउत का कहना है कि इस बार गंडक नदी ने हमलोगों का बहुत नुकसान किया है. सैकड़ो एकड़ खेती योग्य भूमि नदी मे समा गयी. दर्जनों परिवार घर से बेघर हो गए.

बरसात के दिनों में ऐसा प्रत्येक साल होता है.नदी के जलस्तर मे उतार-चढ़ाव होता रहता है. ऐसा दुर्गापूजा तक चलता रहता है. इस बार एक बार फिर से यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके पहले भी इस तरह की स्थिति पूरे बरसात हमने झेली थी.- सुकदेव सहनी, मड़वा बसहियां निवासी

यह भी पढ़ें- संभल कर रहें: पटना एनआईटी घाट पर गंगा डेंजर जोन के पार

यह भी पढ़ें- VIDEO: नकटा दियारा के निचले क्षेत्रों में घुसा बाढ़ का पानी, सरकार से बाढ़ पीड़ितों की ये है मांग

सारण: सारण (Flood In Saran) के थानाक्षेत्र के तटीय इलाके सोनवर्षा, बसंतपुर, बसहियां,सारंगपुर, रामपुररुद्र सहित दर्जनो गांवो मे एक बार फिर से गंडक (Gandak) नदी के कटाव के कारण परेशानी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- पटना पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, कई जगह लाल निशान से ऊपर बह रही गंगा और पुनपुन

कटाव को रोकने और बाढ़ से बचाव के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. जगह जगह बोरे में बालू भरकर उन जगहों पर भी रखे जा रहे है जहां कटाव का खतरा अधिक है.नदी के सबसे ज्यादा कटाव स्थल सोनवर्षा, बसहियां आदि गांवो मे बांस बल्ली व बैग मे मिट्टी भरकर कटाव रोकने की कोशिश की जा रही है.

करीब दो सप्ताह बाद एक बार फिर गंडक नदी के निचले हिस्से मे तेजी से कटाव हो रहा है. बसहियां निवासी पारस राउत का कहना है कि इस बार गंडक नदी ने हमलोगों का बहुत नुकसान किया है. सैकड़ो एकड़ खेती योग्य भूमि नदी मे समा गयी. दर्जनों परिवार घर से बेघर हो गए.

बरसात के दिनों में ऐसा प्रत्येक साल होता है.नदी के जलस्तर मे उतार-चढ़ाव होता रहता है. ऐसा दुर्गापूजा तक चलता रहता है. इस बार एक बार फिर से यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके पहले भी इस तरह की स्थिति पूरे बरसात हमने झेली थी.- सुकदेव सहनी, मड़वा बसहियां निवासी

यह भी पढ़ें- संभल कर रहें: पटना एनआईटी घाट पर गंगा डेंजर जोन के पार

यह भी पढ़ें- VIDEO: नकटा दियारा के निचले क्षेत्रों में घुसा बाढ़ का पानी, सरकार से बाढ़ पीड़ितों की ये है मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.