सारण(छपरा): 'यास' चक्रवाती तूफान (Yaas Cyclone) के कारण हुई भारी बारिश से हाहाकार मचा है. छपरा में गंडक नदी के जलस्तर में 5 फीट की बढ़ोतरी हुई है. वाल्मीकि बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. गंडक नदी में पानी दोनों किनारों तक फैल गई है. किसानों की लाखों की तरबूज की खेती बर्बाद हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में अगले 2 दिनों तक दिखेगा चक्रवाती तूफान 'यास' का असर, हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना
किसानों को 1 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान
गंडक नदी के बालू पर सैकड़ों किसानों ने 1 करोड़ से अधिक की लागत से खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि की खेती की थी लेकिन बिक्री के समय ही सूबे में लॉकडाउन लागू हो गया था. इससे उनका कारोबार प्रभावित हुआ, फिर रही सही कसर चक्रवाती तूफान यास ने पूरी कर दी. किसान बताते हैं कि मुनाफा तो दूर लागत की आधी राशि का निकल पाना भी मुश्किल है.
ये भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: इन जिलों में नहीं टला संकट, तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट
किसानों से मदद की गुहार
यास चक्रवात से हुए भारी नुकसान से किसान काफी चिंतित हैं. कई किसानों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर उम्मीदों की खेती की थी, लेकिन यास ने सब बर्बाद कर दिया. इस स्थिति में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए अन्यथा हालात और भी बदतर हो जाएंगे.