ETV Bharat / state

सारण: अलग-अलग कार्रवाई में चार शराब तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:42 PM IST

मांझी थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में चार शराब तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.

Saran
Saran

सारण: मांझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ के पास चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 140 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक पिक अप और एक बाइक जब्त किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बसंत यादव, बबलू तिवारी, सुरेंद्र पटेल के रूप में हुई फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी तस्करों से पूछताछ कर रही है.

बलिया से आरा पहुंचाया जा रहा था शराब

बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए हैं. पुलिस ने बताया कि जब्त पिकअप में तहखाना बनाकर शराब का धंधा किया जा रहा था. जब्त शराब बलिया से जयप्रभा सेतु के रास्ते आरा पहुंचाया जाने वाला था. इसी दौरान पुलिस ने यूपी- बिहार के सीमा पर स्थित बलिया मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.

वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने यूपी के बेरिया से छपरा जा रहे बाइक सवार को शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.

शराब तस्करों से हो रही पूछताछ

गौरतलब की की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस कप्तान ने जिले की सीमा पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद जिला पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है इस दौरान लगभग प्रतिदिन शराब तस्करों को पकड़ा जा रहा है.

सारण: मांझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ के पास चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 140 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक पिक अप और एक बाइक जब्त किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बसंत यादव, बबलू तिवारी, सुरेंद्र पटेल के रूप में हुई फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी तस्करों से पूछताछ कर रही है.

बलिया से आरा पहुंचाया जा रहा था शराब

बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए हैं. पुलिस ने बताया कि जब्त पिकअप में तहखाना बनाकर शराब का धंधा किया जा रहा था. जब्त शराब बलिया से जयप्रभा सेतु के रास्ते आरा पहुंचाया जाने वाला था. इसी दौरान पुलिस ने यूपी- बिहार के सीमा पर स्थित बलिया मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.

वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने यूपी के बेरिया से छपरा जा रहे बाइक सवार को शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.

शराब तस्करों से हो रही पूछताछ

गौरतलब की की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस कप्तान ने जिले की सीमा पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद जिला पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है इस दौरान लगभग प्रतिदिन शराब तस्करों को पकड़ा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.