सोनपुर: विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हैं. जगह-जगह पुलिस बल तैनात हैं. कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान को लेकर छपरा से सोनपुर जाने वाली सभी गाड़ियों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं.
सोनपुर मेले को लेकर रेल प्रशासन ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं. छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. कई ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर रोका जा रहा है. आरपीएफ, जीआरपी, बीएमपी और स्थानीय पुलिस फोर्स को सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है. साथ ही कई महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़ें: 'प्लेन में बर्थडे' पर हो रही बयानबाजी से भड़की RJD, कहा- बेवजह हाय-तौबा मचा रहा JDU
सोमवार रात से शुरू होगा पवित्र स्नान
वहीं, स्टेशन परिसर में स्काउट गाइड को भी तैनात किया गया है. रेल डीएसपी ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग के लिए रेल प्रशासन तत्पर है. रेल एसपी मुजफ्फरपुर और आरपीएफ के कमाण्डेन्ट संयुक्त रुप से मेले की सुरक्षा मे लगे हुए हैं. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि सोमवार रात 12 बजे के बाद से पवित्र स्नान शुरू हो जाएगा.