सारण: जिले के सोनपुर अनुमंडल में मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें सरकारी विभागों के स्टॉल से लेकर प्राइवेट कंपनियां ने अपना स्टॉल लगाया है. इस मेले में सभी तरह के स्टॉल लगाए जाते हैं. सरकारी स्टॉलों में सूचना और जन संपर्क विभाग और भूमि सुधार विभाग समेत कई विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं. जबकि इस मेले में आम लोगों की भारी भीड़ सिर्फ एक ही स्टॉल पर लगी है. जो लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है.
कम दामों में नक्शा उपलब्ध
राजस्व और भूमि सुधार विभाग के स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ जुट रही है. क्योंकि इस स्टॉल में कम दामों में नक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है. जहां एक फार्म में खाता नम्बर, खेसरा नम्बर और अनुमंडल का नाम भरकर 150 रुपये जमा करना होगा. इसके बाद नक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है.
मशीनों के जरिये बनाया जा रहा नक्शा
बता दें कि तीन मशीनों के जरिये नक्शा बना कर दिया जा रहा है. लेकिन भारी भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कर्मचारी लगातार नक्शा बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को देने का प्रयास कर रहे हैं.