छपरा : बिहार में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक और हाई कोर्ट के आदेश पर अब स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है. छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) में आरटीपीसी लैब (RTPCR Lab) खोला गया है. जिसका राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें- बक्सर जिले में नहीं है एक भी RT-PCR लैब, बिहटा भेजा जाता है सैंपल
आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि छपरा में भी आरटीपीसीआर जांच मशीन की शुरुआत की गई है. अब कोरोना जांच के लिए सैंपल कहीं बाहर भेजने की जरूरत नहीं होगी. मंत्री (Mangal Pandey) ने कहा कि आरटीपीसीआर लैब (RTPCR Lab) की सुविधा अबतक जिला में मौजूद नहीं रहने से सैंपल को जांच के लिए पटना भेजना पड़ता था. इस दौरान संदिग्ध मरीज को अपने रिपोर्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था. जब तक जांच रिपोर्ट आती थी तब तक वह कई लोगों को संक्रमित कर देता था.
दो शिफ्ट में चलेगा लैब
मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों से लैब को फिलहाल दो शिफ्ट में चलाया जायेगा. इसे केबिन नुमा रूप दिया गया है. ताकि सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत न हो. बिहार मेडिकल सर्विस के अंतर्गत इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड मरीजों को जल्द सुविधा मिलने की दिशा में पहल कर रहा है. अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से लैस आरटीपीसीआर लैब पूरी तरह से सेंट्रलाइज एयर कंडीशनर रूम बनाया गया है.
20 लाख रुपये की आई लागत
सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार (Dr. Janardan Prasad Sukumar) ने कहा कि छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) में कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों की जांच के लिए जो अत्याधुनिक जांच मशीन आरटीपीसीआर यानी रिवर्स ट्रांस्त्रिरप्शन पाली मार्स रिएक्शन टेस्ट की लागत 15 से 20 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें- छपरा: DM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
इस मौके पर महाराजगंज के सासंद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार, डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, हेल्थ मैनेजर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.