छपराः बिहार के छपरा स्थित पुलिस केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर (Health Checkup Camp at Chapra Police Center ) का आयोजन किया गया. यहां सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे थे. इस जांच शिविर का दीप प्रज्वलित कर सारण एसपी संतोष कुमार ने शुभारंभ किया. इसमें मस्तीचक से आए हुए आई स्पेशलिस्ट चिकित्सक ने सभी कर्मियों की दूरदृष्टि की जांच की गई.
ये भी पढ़ेंः आधुनिक डायग्नोसिस सेंटर उद्घाटन, मंत्री जितेंद्र राय बोले- छपरा में जल्द खुलेगा इमरजेंसी अस्पताल
पुलिसकर्मियों का फिट रहना जरूरीः सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि यह जांच शिविर इसी लिए लगाया गया है, क्योंकि कैंप में आने वाले हमारे महिला और पुरुष पुलिस दोनों को किस तरह से फिट रखना है. समय-समय पर इसकी जांच करनी चाहिए. इससे किसी प्रकार का शारीरिक कष्ट उनको न हो और अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से मुस्तैदी से तैनात रह सके. इसी उद्देश्य के साथ में यह जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
दो तरह की जांच की व्यवस्थाः जांच शिविर में दो तरह के कैंप लगाए गए है. पहले जांच में शुगर टाइफाइड हैपेटाइटिस आंखो की रौशनी की जांच की जा रही है. वहीं खासकर महिलाओं के लिए शरीर के प्रत्येक भाग में जोड़ों का दर्द होता है. इसको लेकर के काफी परेशानियों का सामना उनको करना पड़ता है. उसके लिए एसआई सुनील कुमार साहा एक्यूप्रेशर एवं पुरातन कलारी थेरेपी से जांच कर रहे हैं. और उसका तत्काल प्रभाव दिख भी रहा है. दूसरे वाले में ऐसी महिलाएं जो मैरेज होने के बाद बहुत सारी परेशानियों का सामना करती हैं. उनकी जांच की जा रही है. बच्चे का होना से लेकर बच्चे को पालने तक तमाम चीजें जो उनको शारीरिक कष्ट उठाना पड़ता है. उसको लेकर यह जांच शिविर का आयोजन किया गया है.