ETV Bharat / state

जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं पर गिरा बिजली का तार, आधा दर्जन घायल - भीड़ पर गिरा बिजली का तार

सारण में बाबा भोले के जलाभिषेक के लिए निकले जुलूस पर बिजली का तार टूट कर गिर गया. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पढ़ें रिपोर्ट.

छपरा
छपरा
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 2:05 AM IST

सारणः छपरा के मसरख (Masrakh) में सोमवार को एक हृदय विदारक घटना देखने को मिली. आज सोमवारी के अवसर पर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे भव्य जुलूस पर अचानक बिजली का तार गिर गया. करंट (Electrocuted) लगने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. तार टूटकर गिरने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आधा दर्जन लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- पटना सिटी में यात्रियों से भरी नाव हाईटेंशन तार से सटी, कई लोग झुलसे, कई लोग गंगा में गिरे

घटना मसरख थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव में सोमवार को हुई. यहां के डूमदूमा शिव मंदिर में जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी. जो एक भव्य जुलूस के रूप में जा रही थी. तभी तार टूट कर इस जुलूस पर गिर गयी. यात्रा में चल रही कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए.

इनमें से कुछ को सीएससी मसरख और 2 को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान शेखपुरा गांव निवासी भरत महतो की पुत्री 14 वर्षीय अंजलि कुमारी, तारकेश्वर प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी, गोगिया गांव निवासी ज्ञानचंद बैठा की 50 वर्षीय पत्नी बिंदू देवी, नागेंद्र कुमार की 16 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी के रूप में हुई है.

बता दें कि सोमवारी को बहरौली के सोंधी नदी से जल भर कर बैंड और डीजे के साथ प्राचीन दुमदुमा शिव मंदिर में हजारों महिला और जलाभिषेक करने जुलूस के रूप में जा रहे थे. इसी बीच डीजे से टकराकर बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. जिसमें से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मसरख थानाध्यक्ष राजेश कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- समस्तीपुरः नहाने के लिए बलान नदी में नाव से गए थे पांच युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से डूबे

सारणः छपरा के मसरख (Masrakh) में सोमवार को एक हृदय विदारक घटना देखने को मिली. आज सोमवारी के अवसर पर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे भव्य जुलूस पर अचानक बिजली का तार गिर गया. करंट (Electrocuted) लगने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. तार टूटकर गिरने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आधा दर्जन लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- पटना सिटी में यात्रियों से भरी नाव हाईटेंशन तार से सटी, कई लोग झुलसे, कई लोग गंगा में गिरे

घटना मसरख थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव में सोमवार को हुई. यहां के डूमदूमा शिव मंदिर में जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी. जो एक भव्य जुलूस के रूप में जा रही थी. तभी तार टूट कर इस जुलूस पर गिर गयी. यात्रा में चल रही कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए.

इनमें से कुछ को सीएससी मसरख और 2 को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान शेखपुरा गांव निवासी भरत महतो की पुत्री 14 वर्षीय अंजलि कुमारी, तारकेश्वर प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी, गोगिया गांव निवासी ज्ञानचंद बैठा की 50 वर्षीय पत्नी बिंदू देवी, नागेंद्र कुमार की 16 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी के रूप में हुई है.

बता दें कि सोमवारी को बहरौली के सोंधी नदी से जल भर कर बैंड और डीजे के साथ प्राचीन दुमदुमा शिव मंदिर में हजारों महिला और जलाभिषेक करने जुलूस के रूप में जा रहे थे. इसी बीच डीजे से टकराकर बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. जिसमें से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मसरख थानाध्यक्ष राजेश कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- समस्तीपुरः नहाने के लिए बलान नदी में नाव से गए थे पांच युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से डूबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.