ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने थावे-छपरा रेलखंड का किया निरीक्षण - etv bharat bihar news

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने थावे-छपरा रेलखंड का निरीक्षण (GM inspects Thave Chapra rail section) किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थावे से छपरा तक कई स्टेशन का भी निरीक्षण किया. पढे़ं पूरी खबर.

North Eastern Railway GM Anupam Sharma
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 11:10 PM IST

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा (North Eastern Railway GM Anupam Sharma) ने बुधवार को वाराणसी मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थावे-छपरा रेलखण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने छपरा जंक्शन का भी गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छपरा डीजल लॉबी, गार्ड और लोको पायलट रनिंग रूम और वृहत्त आवासीय रेलवे कालोनी का मुआयना किया और वहां रहने वाले लोगों से संवाद कर उनको मिलने वाली सुविधओं का के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-गया जंक्शन का पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, कहा- 'यात्री की सुविधा और सेफ्टी पर रेलवे का फोकस'

थावे-छपरा रेलखंड का निरीक्षण: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने थावे रेलवे स्टेशन पर स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन के संरक्षा उपकरण, रेलवे कॉलोनी, क्रू रनिंग रूम, यात्री आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म, फूड स्टालों और थावे रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का व्यापक निरीक्षण किया. थावे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और यात्रियों से बात कर उनकी आवश्यकताएं समझी. साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी मांगे सुनी और उन मांगों पर विचार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

महाप्रबंधक ने अधिकारियों को दिये निर्देश: महाप्रबंधक ने थावे-छपरा कचहरी रेल खण्ड पर आगे बढ़ते हुए गोपालगंज की छोटी रेलवे कालोनी और स्टेशन पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, यात्री आरक्षण केंद्र समेत यात्री सुख सुविधाओं और स्टेशन पर स्थित संरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज कॉलोनी में परित्यक्त आवासों को तोड़ कर हटाने का भी निर्देश दिया.

मशरख रेलवे स्टेशन का निरीक्षण: महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने अपने वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत माइनर ब्रिज संख्या 79 का गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों और गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया. वहां से निकलने के बाद महाप्रबंधक ने मशरख रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्पीड ट्रायल करते हुए छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचे. वहां पर स्थानीय लोगों ने कचहरी स्टेशन पर ट्रेन रुकने के संबंध में महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.

छपरा जंक्शन पर लोको पायलट को किया पुरस्कृत: छपरा जंक्शन पर महाप्रबंधक ने स्टेशन मास्टर कार्यालय और अन्य जगहों का निरीक्षण किया. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलवे के लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को पुरस्कृत किया. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम था. इसमें वे लोगों से राय भी ली है और कई लोगों ने ट्रेनों के स्टॉपेज और नई ट्रेनों के चलाने के विषय में पत्र भी सौंपा है. इसका अवलोकन करेंगे. उसके बाद इस विषय पर कोई निर्णय लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा (North Eastern Railway GM Anupam Sharma) ने बुधवार को वाराणसी मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थावे-छपरा रेलखण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने छपरा जंक्शन का भी गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छपरा डीजल लॉबी, गार्ड और लोको पायलट रनिंग रूम और वृहत्त आवासीय रेलवे कालोनी का मुआयना किया और वहां रहने वाले लोगों से संवाद कर उनको मिलने वाली सुविधओं का के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-गया जंक्शन का पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, कहा- 'यात्री की सुविधा और सेफ्टी पर रेलवे का फोकस'

थावे-छपरा रेलखंड का निरीक्षण: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने थावे रेलवे स्टेशन पर स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन के संरक्षा उपकरण, रेलवे कॉलोनी, क्रू रनिंग रूम, यात्री आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म, फूड स्टालों और थावे रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का व्यापक निरीक्षण किया. थावे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और यात्रियों से बात कर उनकी आवश्यकताएं समझी. साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी मांगे सुनी और उन मांगों पर विचार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

महाप्रबंधक ने अधिकारियों को दिये निर्देश: महाप्रबंधक ने थावे-छपरा कचहरी रेल खण्ड पर आगे बढ़ते हुए गोपालगंज की छोटी रेलवे कालोनी और स्टेशन पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, यात्री आरक्षण केंद्र समेत यात्री सुख सुविधाओं और स्टेशन पर स्थित संरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज कॉलोनी में परित्यक्त आवासों को तोड़ कर हटाने का भी निर्देश दिया.

मशरख रेलवे स्टेशन का निरीक्षण: महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने अपने वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत माइनर ब्रिज संख्या 79 का गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों और गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया. वहां से निकलने के बाद महाप्रबंधक ने मशरख रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्पीड ट्रायल करते हुए छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचे. वहां पर स्थानीय लोगों ने कचहरी स्टेशन पर ट्रेन रुकने के संबंध में महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.

छपरा जंक्शन पर लोको पायलट को किया पुरस्कृत: छपरा जंक्शन पर महाप्रबंधक ने स्टेशन मास्टर कार्यालय और अन्य जगहों का निरीक्षण किया. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलवे के लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को पुरस्कृत किया. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम था. इसमें वे लोगों से राय भी ली है और कई लोगों ने ट्रेनों के स्टॉपेज और नई ट्रेनों के चलाने के विषय में पत्र भी सौंपा है. इसका अवलोकन करेंगे. उसके बाद इस विषय पर कोई निर्णय लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.