सारण: छपरा के नगरा प्रखंड के नगरा ओपी क्षेत्र के कादीपुर कोल्ड स्टोर के पास एक 17 वर्षीय किशोरी की अपने घर में दुपट्टे के सहारे लटकती हुई लाश मिली. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लड़की की मां और भाभी ने नगरा ओपी प्रभारी को सूचना दी गई कि लड़की फांसी लगाने की कोशिश कर रही है. जब तक पुलिस पहुंची तब तक लड़की की मौत पहुंच चुकी थी.
मौत को लेकर कई तरह चर्चा
मृतका कादीपुर गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण साह की 17 वर्षीय पुत्री सुगन कुमारी बताई जा रही है. मौत के कारणों पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है. गांव वाले दबी जुबान भिन्न-भिन्न बातें कर रहे हैं. इसमें कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि 3 दिनों पहले लड़की अपने कुछ प्रेमियों के साथ रात में लापता थी.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और विशिष्ट अतिथि चखेंगे भागलपुर का जर्दालु आम, दिल्ली भेजे गए 2 हजार पैकेट
जांच में जुटी पुलिस
इस बाबत नगरा ओपी प्रभारी हरेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.