छपरा: बिहार के सारण ( Saran ) जिले में एक किशोरी का अपहरण कर 8 दिनों तक यौन शोषण ( Sexual Abuse ) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पीड़िता ने तरैया थाना में 2 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बतायी है कि राहुल कुमार, ग्राम डुमरी और संजीव कुमार शर्मा, ग्राम माधोपुर द्वारा जबरन हाथ पकड़कर कार में बैठाया गया. इसके बाद दोनों उसे छपरा ले गए. फिर छपरा से वे लोग ट्रेन से दिल्ली ले गए.
ये भी पढ़ें- रोहतास में किडनैप कर किशोरी के साथ दुष्कर्म... पहचान के युवक पर लगा आरोप
पीड़िता ने बताया है कि दोनों ने दिल्ली में एक किराए के मकान में 8 दिनों तक रखा. इस दौरान दोनों ने जबरन संबंध बनाए. यही नहीं, अपने प्रतिवेदन में पीड़िता ने राहुल कुमार से पहले से प्रेम प्रसंग होने की बात बतायी है.
इधर, पुलिस पीड़िता के आवेदन पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार मामला काफी संदिग्ध लग रहा है. तरैया थाना पुलिस हर दृष्टिकोण से इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पीड़िता ने खुद स्वीकार किया है कि उसका एक युवक के साथ प्रेम संबंध था.
ये भी पढ़ें- CRPF जवान के पत्नी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या.. लोगों ने सड़क पर की आगजनी
नोट- आपके शहर या आपके आसपास दुष्कर्म या अत्याचार संबंधित मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना 18003456247/ 0612-2320047/ 221431/ 9304264570 (बिहार महिला पुलिस हेल्पलाइन) नंबर पर दे सकते हैं.