ETV Bharat / state

ECR के GM ने गोल्डेनगंज स्टेशन का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को किया सम्मानित - पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर महाप्रबंधक

ट्रेन चलाने की मांग पर जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा की मेमू शेड के निर्माण की बात हो रही है. इसके बन जाने के बाद हम नई ट्रेन चलाने में पूर्ण रूप से सक्षम हो जाएंगे.

saran
कर्मचारियों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 1:26 PM IST

सारण: जिले के पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने गोल्डीन गंज का दौरा किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने यहां पर बन रहे रोड ओवरब्रिज के सम्बंध मे जानकारी ली. वहीं, महाप्रबंधक ने गोल्डीन गंज स्टेशन और स्थानीय रेलवे कालोनी का भी निरिक्षण किया. यहां की व्यवस्था से महाप्रबंधक पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए. इसके लिए उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. साथ ही उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया.

वहीं, महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के गोल्डेनगंज स्टेशन पर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. स्थानीय निवासियों ने महाप्रबंधक को कई ट्रेनों के ठहराव और नई ट्रेन चलाने की भी बात कही. स्थानीय लोगों ने छ्परा से पटना और छ्परा से सोनपुर तक ट्रेन चलाने की मांग की है.

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण किया

नई ट्रेंने चलाने की मांग
स्थानीय लोगों ने कहा कि छ्परा सोनपुर ट्रेन काफी लेट चलती है. जिस पर महाप्रबंधक ने डीआरएम अनिल गुप्ता से समय से चलाने की बात कही. वहीं, ट्रेन चलाने की मांग पर महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा की मेमू शेड के निर्माण की बात हो रही है. इसके बन जाने के बाद हम नई ट्रेन चलाने मे पूर्ण रुप से सक्षम हो जाएंगे. महाप्रबंधक ने यह बात माना की छ्परा से पटना के बीच कम ट्रेंने चलती है. इस पर उन्होंने कहा कि रूट पर नई ट्रेन का परिचालन शुरू करने की दिशा में वह स्वयं प्रयास करेंगे.

सारण: जिले के पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने गोल्डीन गंज का दौरा किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने यहां पर बन रहे रोड ओवरब्रिज के सम्बंध मे जानकारी ली. वहीं, महाप्रबंधक ने गोल्डीन गंज स्टेशन और स्थानीय रेलवे कालोनी का भी निरिक्षण किया. यहां की व्यवस्था से महाप्रबंधक पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए. इसके लिए उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. साथ ही उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया.

वहीं, महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के गोल्डेनगंज स्टेशन पर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. स्थानीय निवासियों ने महाप्रबंधक को कई ट्रेनों के ठहराव और नई ट्रेन चलाने की भी बात कही. स्थानीय लोगों ने छ्परा से पटना और छ्परा से सोनपुर तक ट्रेन चलाने की मांग की है.

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण किया

नई ट्रेंने चलाने की मांग
स्थानीय लोगों ने कहा कि छ्परा सोनपुर ट्रेन काफी लेट चलती है. जिस पर महाप्रबंधक ने डीआरएम अनिल गुप्ता से समय से चलाने की बात कही. वहीं, ट्रेन चलाने की मांग पर महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा की मेमू शेड के निर्माण की बात हो रही है. इसके बन जाने के बाद हम नई ट्रेन चलाने मे पूर्ण रुप से सक्षम हो जाएंगे. महाप्रबंधक ने यह बात माना की छ्परा से पटना के बीच कम ट्रेंने चलती है. इस पर उन्होंने कहा कि रूट पर नई ट्रेन का परिचालन शुरू करने की दिशा में वह स्वयं प्रयास करेंगे.

Intro:जी एम विजीट।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा ।पुर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक हाजीपुर के द्वारा आज छ्परा जिले मे पड़ने वाले आखिरी स्टेशन गोल्डीन गंज का दौरा किया।इस दौरान पुर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने यहा पर बन रहे रोड ओवरब्रिज के सम्बंध मे जानकारी ली।इसके बाद वे गोल्डीन गंज स्टेशन पहुचे।और लोगों से उनकी समस्याओं को सुना।इस दौरान उन्होँने रेलवे कालोनी मे रहने वाले रेल कर्मचारियो और उनके परिवार से भी मिले।और उनकी बाते सुनी।इस दौरान स्थानीय निवासियों ने महाप्रबंधक हाजीपुर को फुल और मालाओ से लाद दिया।इसके साथ ही लोगों ने इस स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की भी माग की और ज्ञापन सौपा ।


Body:वही छ्परा जिले मे पड़ने वाले पुर्व मध्य रेलवे के इस आखिरी स्टेशन पर महाप्रबंधक हाजीपुर ने दौरा किया।अपने विशेष सैलून से अधिकारीयो की पूरी फौज के साथ पहुचे महाप्रबंधक हाजीपुर ने यहा पर बन रहे रोड ओवरब्रिज के सम्बंध मे भी जानकारी ली।वही महाप्रबंधक हाजीपुर गोल्डीन गंज स्टेशन और स्थानीय रेलवे कालोनी का भी निरिक्षण किया।और यहा की व्यव्स्था से महाप्रबंधक पूरीतरह से संतुस्ट नजर आये।और इसके लिये उन्होंने कर्मचारियो को धन्यवाद दिया ।


Conclusion:वही महाप्रबंधक ने रेल कर्मचारियों को उनकी उत्कृस्ठ सेवा के लिये प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया।महाप्रबंधक के गोलिडनगंज स्टेशन पर पहुचने पर फुल मालाओ से स्वागत किया गया ।और स्थानीय निवासियों ने महा प्रबंधक को कई ट्रेनों के ठहराव और नयी ट्रेन चलाने की भी बात कही।स्थानीय लोगों ने छ्परा से पटना और छ्परा से सोनपुर तक और ट्रेन चलाने की माग की।वही छ्परा सोनपुर ट्रेन के लेट से चलने की बात पर महा प्रबंधक ने मौके पर मौजूद सोनपुर डीआरएम अनिल गुप्ता को इसे समय से चलाने की बात कही।वही ट्रेन चलाने की माग पर महाप्रबंधक हाजीपुर ने कहा की मेमू शेड के निर्माण की बात हो रही है।इसके बन जाने के बाद हम नयी ट्रेन चलाने मे पूर्ण रुप से सक्षम हो जायेगे।वही महा प्रबंधक ने यह बात माना की छ्परा से पटना के बीच ट्रेन कम है।और इस रूट पर नयी ट्रेन का परिचालन शुरू करने की दिशा मे वे स्वयं प्रयास करेगें । बाईट ललित चंद्र त्रिवेदी।महाप्रबंधक पुर्व मध्य रेलवे हाजीपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.