सारणः जिले के परसा प्रखंड के अलग-अलग गांव में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत निर्माणधीन लघु उद्योग प्लांट का जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित लोगों को गुणवत्तापूर्ण और समय से योजनाओं को पूरा कराने का निर्देश दिया.
महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमन जी प्रसाद ने परसा प्रखंड और नगर पंचायत के तीन निर्माणधीन प्लांट का निरीक्षण किया. जिसमें नगर पंचायत के परसा बाजार स्थिति जीवन दीप जांच घर, मारड़ गांव के तेल प्लांट और बनौता पंचायत के पकहिया सरसों तेल प्लांट का निरीक्षण किया.निरीक्षण में पहली किस्त में निर्गत ढाई लाख से स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया. जिस पर उन्होंने दूसरी दूसरी किस्त का पांच लाख रुपये शीघ्र ही निर्गत करने की बात कही.
क्या है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
इस दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत दलित, महादलित और अति पिछड़ा वर्ग के लिए योजना संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत दस लाख रुपये तक का लोन स्वीकृत किया जाता है. जिसमे पांच लाख रुपये अनुदान है. शेष पांच लाख रुपये को उपभोगताओं से बिना ब्याज के 84 किस्तों में अदा करना होता है.