सारण: इसुआपुर थाना क्षेत्र से हत्या की खबर सामने आई है, जहां दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की जान ले ली. सांढ़वारा बाजार के समीप छपरा-मशरख स्टेट हाइवे के किनारे से शव बरामद किया गया है.
![murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-cpr-friendstookfriendslife-7204135_13022020140032_1302f_1581582632_218.jpg)
दोस्तों ने ली दोस्त की जान
मृतक के भाई रोहित कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरे भैया मढ़ौरा प्रखंड मुख्यालय में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्यरत हैं. उनके दो दोस्त भी प्रखंड में ही आवास सहायक के पद पर कार्यरत हैं जिनका नाम वीरेश कुमार सिंह और श्याम सुंदर है. वीरेश कुमार सिंह बेन छपरा का रहने वाला है जबकि महम्मदपुर गांव का है. दोनों मढ़ौरा प्रखंड में ही कार्यरत हैं.
![murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-cpr-friendstookfriendslife-7204135_13022020140032_1302f_1581582632_208.jpg)
जहर खिलाकर उतारा मौत के घाट
रोहित कुमार ने बताया कि दोनों दोस्त मिलकर उसके भाई को कुत्ते की खरीदारी के लिए बाइक पर बैठा कर ले गए. साढ़वारा बाजार में भूंजा खिलाने के बहाने से जहर खिलाकर मार डाला. उसने बताया कि इसके पहले भी मढ़ौरा में कार्यरत आवास सहायक श्याम सुंदर उसके भैया के साथ मारपीट व गली गलौज कर चुका है.
पुलिस ने दी जानकारी
बता दें कि मृतक का घर पटना जिले में है, लेकिन वह भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ला स्थित अपने ससुराल में रहकर रोज मढ़ौरा प्रखंड मुख्यालय में आताथा. कल शाम को जब वापस नहीं आए तो परिवार वाले परेशान हो गए. इसके बाद इसुआपुर थाने की पुलिस ने कॉल करके बताया कि आपके भाई का एक्सीडेंट हुआ हैं.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया था. मामले में मृतक के भाई के बयान पर थाने में दोनों दोस्तों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.