छपराः घर मेंसोये हुए चार लोग अचानक आग में झुलस कर बुरी तरह घायल हो गए. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के
धनगढ़हा गांव की है. घायलों को चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया है.
आगलगी कि घटना के बाद पड़ोसियों नेपीड़ितों को किसी तरह रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया.जहांचिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
बताया जाता है कि धनगढ़हा गांव निवासी चनर राम के 55 वर्षीय पुत्र रामनाथ राम व रामनाथ राम की50 वर्षीय पत्नी किसमातो देवी, पुनपुन राम की 45 वर्षीय पत्नी कांति देवी व 14 वर्षीय पुत्र सुरज राम रात को सोए हुए थे. अचानक जलता हुआदिया पुवाल पर गिर गया और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई.आग की लपटें देख कर आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें घर से निकाला औरअस्पताल लाए. ये चारों बुरी तरह जल चुके थे.
सभी घायल पीएमसीएच रेफर
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टरहरी नरायण प्रसाद नेबताया कि प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया हैं,क्योंकि चार में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, बचने की संभावना बहुत ही कम है. स्थानीय मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि धनगढ़हा गांव के रामनाथ राम व उनके भाई के परिवार घर में सोये हुए थे, तभी घर में जलताहुवादिया गिर जाने से अचानक आग लग गई. जिस कारण सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए.