ETV Bharat / state

घर में आग लगने से 4 लोग बुरी तरह झुलसे, नाजुक हालत में पटना रेफर - chhapra

डॉक्टर का कहना है कि चार में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं,. बचने की संभावना बहुत ही कम है.

अस्पताल में घायल
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 10:35 AM IST

छपराः घर मेंसोये हुए चार लोग अचानक आग में झुलस कर बुरी तरह घायल हो गए. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के
धनगढ़हा गांव की है. घायलों को चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया है.

आगलगी कि घटना के बाद पड़ोसियों नेपीड़ितों को किसी तरह रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया.जहांचिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

जानकारी देते डॉक्टर और मुखिया

पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
बताया जाता है कि धनगढ़हा गांव निवासी चनर राम के 55 वर्षीय पुत्र रामनाथ राम व रामनाथ राम की50 वर्षीय पत्नी किसमातो देवी, पुनपुन राम की 45 वर्षीय पत्नी कांति देवी व 14 वर्षीय पुत्र सुरज राम रात को सोए हुए थे. अचानक जलता हुआदिया पुवाल पर गिर गया और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई.आग की लपटें देख कर आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें घर से निकाला औरअस्पताल लाए. ये चारों बुरी तरह जल चुके थे.

sadar hospital
सदर अस्पताल में लोगों की भीड़

सभी घायल पीएमसीएच रेफर
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टरहरी नरायण प्रसाद नेबताया कि प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया हैं,क्योंकि चार में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, बचने की संभावना बहुत ही कम है. स्थानीय मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि धनगढ़हा गांव के रामनाथ राम व उनके भाई के परिवार घर में सोये हुए थे, तभी घर में जलताहुवादिया गिर जाने से अचानक आग लग गई. जिस कारण सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए.

छपराः घर मेंसोये हुए चार लोग अचानक आग में झुलस कर बुरी तरह घायल हो गए. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के
धनगढ़हा गांव की है. घायलों को चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया है.

आगलगी कि घटना के बाद पड़ोसियों नेपीड़ितों को किसी तरह रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया.जहांचिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

जानकारी देते डॉक्टर और मुखिया

पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
बताया जाता है कि धनगढ़हा गांव निवासी चनर राम के 55 वर्षीय पुत्र रामनाथ राम व रामनाथ राम की50 वर्षीय पत्नी किसमातो देवी, पुनपुन राम की 45 वर्षीय पत्नी कांति देवी व 14 वर्षीय पुत्र सुरज राम रात को सोए हुए थे. अचानक जलता हुआदिया पुवाल पर गिर गया और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई.आग की लपटें देख कर आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें घर से निकाला औरअस्पताल लाए. ये चारों बुरी तरह जल चुके थे.

sadar hospital
सदर अस्पताल में लोगों की भीड़

सभी घायल पीएमसीएच रेफर
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टरहरी नरायण प्रसाद नेबताया कि प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया हैं,क्योंकि चार में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, बचने की संभावना बहुत ही कम है. स्थानीय मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि धनगढ़हा गांव के रामनाथ राम व उनके भाई के परिवार घर में सोये हुए थे, तभी घर में जलताहुवादिया गिर जाने से अचानक आग लग गई. जिस कारण सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए.

Intro:MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-BURN CASE
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:- घर मे सोये हुए अवस्था में अचानक आग लगने से चार लोग बुरी तरह से झुलस गए है। बनियापुर थाना क्षेत्र के
धनगढ़हा गांव की घटना बताई जा रही हैं।

आगलगी कि घटना के बाद पड़ोसियों द्वारा किसी तरह रेफ़रल अस्पताल बनियापुर लाया गया। जहां के चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया हैं।



Body:मालूम हो कि बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगढ़हा गांव निवासी चनर राम के 55 वर्षीय पुत्र रामनाथ राम व रामनाथ राम के 50 वर्षीय पत्नी किसमातो देवी, पुनपुन राम की 45 वर्षीय पत्नी कांति देवी व 14 वर्षीय पुत्र सुरज राम आग की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गए है।

सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया हैं क्योंकि चार में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए है बचने की संभावना बहुत ही कम है।

byte:-डॉ हरिनारायण प्रसाद, चिकित्सक, सदर अस्पताल छपरा



Conclusion:स्थानीय मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि धनगढ़हा गांव के रामनाथ राम व उनके भाई के परिवार घर में सोये हुए थे तभी घर में जलते हुए दिया गिर जाने से अचानक आग लग गई जिस कारण सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए है।

आग की लपटें देख कर आसपास के लोगो ने किसी तरह बनियापुर रेफ़रल अस्पताल लाये जहां के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया लेकिन यहां के चिकित्सकों ने भी पटना रेफर कर दिया हैं।

byte:-राजीव कुमार , स्थानीय मुखिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.