सारण(अमनौर): बिहार के सारण से भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी (Former Union Minister Rajiv Pratap Rudy) ने अपने आवासीय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां जिले के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों नवनिर्वाचित मुखिया को सांसद ने जीत की बधाई देते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इसबार का बजट आम लोगों, किसानों, गरीबों, मजदूरों के लिए फायदेमंद है. जो काफी सराहनीय (Rajiv Pratap Rudy Praised General Budget) है.
ये भी पढ़ें-लोकसभा में बिहार के 'नल जल योजना' की गूंज, देखें कैसे आपस में ही भिड़ गए BJP-JDU के सांसद
सांसद ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में एक लाख एकावन हजार करोड़, ग्रामीण विकास में दो लाख छह करोड़ रुपये से सड़कों का निर्माण होगा. फर्टिलाइजर और फूड में पिछले बार जो सब्सिडी था, वह बढ़ाकर सवा लाख करोड़ की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि कोविड काल के बाद भी एक रुपया टैक्स नहीं बढ़ाया गया है. बड़ी सड़कें, बड़ी बंदरगाहें, बड़े हवाई अड्डा का निर्माण के काम को आगे बढ़ाया जा रहा है. दिघवारा पुल का निर्माण पांच करोड़ की लागत से हो रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गाजीपुर से माझी छपरा तक 134 किलोमीटर, छपरा से लखनऊ जाने में अब सड़क के निर्माण के बाद 4 घंटा लगेगा. दक्षिण एशिया के सबसे बड़ा हवाई अड्डा कोलकाता, दिल्ली और मुंबई से बड़ा छपरा के धरती पर प्रस्तावित है. शहर में गैस आपूर्ति योजना का कार्य हो रहा है. तीन लाख घरों में पाइप लाइन लगाने का काम शुरू हो गया है. तीन माह के अंदर घर आ जाएगी. सोनपुर, दिघवारा, नया गांव, गड़खा के घर में पहले चरण में गैस पाइपलाइन आ जाएंगे.
सांसद ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए सीएससी खुलवाए जा रहें है. बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग के क्षेत्र में सारण दुनिया के मानचित्र पर स्थापित होगा. कैनाल, नदी, चवर, पाइन में एक साथ बाढ़ नियंत्रण की व्यवस्था की जा रही है. जिससे हर वर्ष नदियों से खेतों के सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहेगा. 365 दिन नदियों का पानी बना रहे इसकी व्यवस्था हो रही है. चवर से पानी निकाल कर नदियों नहर में डालने की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने कहा कि नई पुरानी सड़कों की समीक्षा, सांसद सेवा वाहन के माध्यम से गांव-गांव में लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है. सारण जिले के कई नई प्रयासों में से दो प्रमुख प्रयास पूरे भारत में हमारे संसदीय क्षेत्र में लगभग 75 एंबुलेंस पंचायत और संस्था के माध्यम से चलती है. कंप्यूटर के साथ गांव-गांव जाकर आयुष्मान कार्ड हो या अन्य कार्य को संपादित किया जा रहा है. सारन जिला एक ऐसा जिला है जहां 24 घंटा बिजली, यातायात, सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण चल रहा है.
बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग पर रूडी ने कहा कि नीति आयोग के द्वारा बिहार को पिछड़े श्रेणी में रखा गया है. कई ऐसे कई राज्य हैं, जो आज विकसित श्रेणी में आ गए हैं पर बिहार अभी पिछड़े श्रेणी में है. निवेश से विकास नहीं होता है. निवेश किस प्रकार कैसे हो उसका लक्ष्य और रोड मैप होनी चाहिए. निवेश चाहिए तो इसके लिए नीति जरूरी है.
घटक दल द्वारा एनडीए में फूट की बात पर उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए में सबकुछ ठीक चल रहा है. एनडीए का भविष्य अच्छा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी संकल्प के साथ अच्छा कार्य कर रहे हैं. इस मौके पर स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह मंडल, अनिल सिंह, बबलू तिवारी, कामेश्वर ओझा, सत्येंद्र सिंह, निरंजन शर्मा, संतोष सिंह, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, दिलीप साह, वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP