सारण: कोरोना के बीच बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिले में व्यापक स्तर पर इसको लेकर तैयारियां देखने को मिली. सभी विधयाक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए इंतजाम करते दिखे. जगह-जगह एलईडी के माध्यम लोगों ने सीएम के संबोधन को सुना.
![जेडीयू का वर्चुअल सम्मेलन सुनते कार्यकर्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-sar-01-mantu-singh-1-2-1_07092020131923_0709f_00942_1011.jpg)
इसी कड़ी में जदयू के पूर्व विधयाक मंटु सिंह ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में लगभग 20 जगहों पर वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए अच्छी व्यवस्था की. अमनौर के पूर्व जदयू विधयाक ने इस दौरान सहयोगी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मंटु सिंह नीतीश कुमार की खूब तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार जो कहते हैं, वो करते हैं. उनको सभी जाति-धर्म के लोग चाहते हैं.
![सीएम के कार्यक्रम को लेकर भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-sar-01-mantu-singh-1-2-1_07092020131923_0709f_00942_340.jpg)
'नीतीश कुमार नहीं करते वोट की चिंता'
जेडीयू के पूर्व विधायक मंटु सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार वोट की चिंता नहीं करते बल्कि उन्हें वोटरों की चिंता है. राजद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार में विकास चलता है. शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क सब नीतीश कुमार की देन है. वहीं अमनौर के वर्तमान विधयाक के सवाल पर मंटु सिह ने कहा कि हमने विकास किया था. बीजेपी विधायक ढकोसला कर रहे है.