छपराः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. सारण जिला में भी टिकट पाने के लिए नेता दूसरे पाले में जा रहे हैं. जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र से दो बार जेडीयू विधायक रह चुके छोटे लाल राय अब नीतीश का साथ छोड़ जल्द ही लालू प्रसाद यादव का दामन थामेंगे. वहीं, पूर्व विधायक ने आरजेडी से परसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
परसा विधानसभा से वर्तमान आरजेडी विधायक और लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय जेडीयू का दामन थामने वाले हैं. वहीं, जेडीयू के पूर्व विधायक छोटे लाल राय ने मौका देख पाला बदलते हुए आरजेडी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. पूर्व विधायक छोटे लाल राय रांची के रिम्स में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर चुके हैं. आरजेडी सुप्रीमों से मुलाकात के बाद पूर्व विधायक ने तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
सीएम नीतीश पर बरसे पूर्व विधायक
पूर्व विधायक छोटे लाल राय ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस बार जनता जातीय आधार पर वोट नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी बदलने से कुछ नहीं होता. जनता के आदेश पर ही आरजेडी में जा रहे हैं. पूर्व विधायक ने चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने की बात पर सीएम नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने कहा वर्तमान विधायक को पार्टी में शामिल कराकर टिकट देंगे इसकी खबर मिली. इधर वो भी आरजेडी में लालू यादव से मिल कर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि आरजेडी में जाने के बाद चुनाव में जनता जवाब देगी.