सारण: बिहार के सारण जिले में तस्करों द्वारा धड़ल्ले से शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling In Saran) की जा रही है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सारण पुलिस ने ट्रक सहित विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी (Foreign Liquor Recovered In Saran) है. लेकिन छापेमारी के क्रम में ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, सवा लाख रुपये नकद भी बरामद
जानकारी के मुताबिक, सारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से शराब की बड़ी खेप जिले में लाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर एएलटीएफ सारण, उत्पाद विभाग सारण और डोरीगंज थाना के पुलिस ने झंडा चौक पर नाकेबंदी कर दी और वाहनों की जांच शुरु की. इसी क्रम में संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोके कि कोशिश की गई, लेकिन ट्रक चालक चेकिंग को देखकर तेजी से भागने का प्रयास किया गया. जिससे वहां मौजूद संयुक्त टीम के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा पीछा किया गया, तब तक ट्रक चालक रास्ते में ही ट्रक को छोड़कर भागने में सफल हो गया.
पुलिस ने जांच के क्रम में ट्रक से कुल 7020 लीटर विदेशी शराब लदा पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इस संदर्भ में डोरीगंज थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख रूपये आंकी गयी है. इसकी जानकारी सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जा कर दिया है.
यह भी पढ़ें - मधुबनी से 110 कार्टन विदेशी शराब बरामद, पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP