सारण(छपरा): जिले के भेल्दी और अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती गांव सिरसा बल्ली में बाढ़ से सैकड़ों परिवार बाढ़ से प्रभावित है. सड़कों पर पानी बहने के कारण मुख्य मार्ग से गांव कट चुका है. कई लोगों के घर में भी पानी घुस गया है. बाढ़ के चलते बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और मवेशियों को भी काफी परेशानी हो रही है. लेकिन अभी तर सरकारी मदद नहीं मिली है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को पानी में खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया और जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार फोन करने पर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा नहीं आए. मुखिया शैलेन्द्र सिंह भी उचित सहायता नहीं कर रहे हैं. अभी तक किसी प्रकार की सरकारी सहायता भी उपलब्ध नहीं हो पाई.
बिहार में बाढ़
बिहार में बाढ़ से अब तक 16 जिलों में 75 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है. जानकारी के मुताबिक, 16 जिलों में 62,000 से ज्यादा लोगों के प्रभावित क्षेत्रों में पानी घुस गया, जिससे बाढ़ पीड़ितों की संख्या 75 लाख से अधिक हो गई. विभाग के अनुसार, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा जिले भी बाढ़ से प्रभावित हैं.