सारण: जिले में गंडक नदी के उफान के कारण बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बाढ़ का पानी कई इलाकों में फैलता जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी भय का माहौल है. गरखा थाना क्षेत्र के अरगना बांध जाफर पुर के पास टूट गया है. इससे दर्जनों गांव और खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है. गरखा प्रखंड के रामपुर, झाड़ू टोला, नारायणपुर, रामपुर बसंत, श्रीरामपुर में बाढ़ का पानी लगातार फैलता जा रहा है.
वहीं लोगों ने सुरक्षित जगहों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है. हालांकि यहां के ग्रामीणों ने पानी रोकने के लिए अपने स्तर से काफी प्रयास किया है. लेकिन पानी का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. बता दें कि गरखा थाना क्षेत्र स्थित अरगना बांध से ही गरखा सुरक्षित रहता है. जो इस बार की बाढ़ में कई जगहों से टूट गया है और इससे पानी तेजी से फैल रहा है. वहीं अभी तक जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
बाढ़ के पानी से कई प्रखंड जलमग्न
जिले के मशरख, पानापुर, मकेर, परसा ,अमनौर और मरहौरा आदि कई प्रखंडों में बाढ़ का पानी घुसने से इलाका पूरी तरह जल मग्न हो गया है. वहीं अब गरखा प्रखण्ड में भी बाढ़ ने अपना असर दिखाना शरू कर दिया है. इन क्षेत्रों के पावर हाउस में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से इन इलाकों में विधुत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है.