ETV Bharat / state

सारण: डायवर्सन से पानी नहीं निकलने से बाढ़ जैसे हालात, कई एकड़ में लगी फसल बर्बाद - कई एकड़ में लगी फसल बर्बाद

छपरा जिला के तरैया बाजार पर स्थित खदरा नदी के निर्माणाधीन पुल के बगल में बने डायवर्सन से पानी का बहाव नहीं हो रहा है. कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव हो गया है. दर्जनों गांव में जलजमाव के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो रही है. लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है.

डायवर्सन से पानी नहीं निकलने से बाढ़ जैसे हालात
डायवर्सन से पानी नहीं निकलने से बाढ़ जैसे हालात
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 5:52 AM IST

सारण: बिहार के छपरा जिला के तरैया बाजार (Taraiya Market)पर स्थित खदरा नदी (Khadra River) के निर्माणाधीन पुल (Bridge Under Construction) के बगल में बने डायवर्सन (Diversion) से पानी की निकासी नहीं होने से, पानापुर व तरैया के उत्तरी छोर में जलजमाव (Water Logging) की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. तरैया के पोखरेड़ा, चैनपुर व डुमरी पंचायत के दर्जनों गांव में जलजमाव के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो रही है. लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- खतरे के निशान को पार कर गई बूढ़ी गंडक, रौद्र रूप से दोबारा बाढ़ का खतरा

लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिना बाढ़ के ही बाढ़ जैसी विभीषिका झेलने को लोग विवश हो गये हैं. इन सभी समस्याओं को अवगत कराते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने सैकड़ों लोगों से हस्ताक्षर युक्त एक शिकायती पत्र कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग मढ़ौरा सारण को भेजा है.

भेजे गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि तरैया बाजार स्थित खदरा नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में बने डायवर्सन से पानी की निकासी नहीं होने के कारण, पानापुर प्रखंड का अधिकांश गांवों में जल जमाव हो गया है. तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा, चैनपुर व डुमड़ी पंचायत समेत आस-पास के गांवों के संपर्क पथ पर भी पानी लगा हुआ है. गांवों के बस्तियों के अंदर पानी भरा हुआ है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. जल-जमाव के कारण फसलें डूब गई हैं.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में करोड़ों की लागत से बना रिंग बांध बहा, कई गांव में बाढ़ जैसे हालात

पानी लग जाने से लगभग सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसलें बर्बाद हो रही हैं. लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश हो गए हैं. बेहाल जन-जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर मानवीय आधार पर पानी में डूबे डायवर्सन को अविलंब काटकर जल निकासी की मांग लोगों ने की है. इसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी सारण, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं अंचलाधिकारी तरैया को भी भेजी गई है.

ये भी पढ़ें- '6000 की बाढ़ राहत राशि के लिए काट दिया बांध, अब डूब रहा गांव'

बता दें कि फेनहरा गांव में भी 2 दिन पूर्व नदी के उफान से लोगों के घरों में पानी घुस गया था. जिसके बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मशरक प्रखंड के धनौती गांव के पुल के पास से मोहनिया तक डबरा नदी पर बांध नहीं है. जिससे पानी डीह छपिया गांव के यादव और मांझी जाति की बस्ती में घुस जाता है. जिससे निजात पाने के लिए लोग गांव से मशरक बाजार जाने वाली पगडंडी बांध को काटकर पानी की निकासी कर देते हैं. जिस कारण डबरा नदी के ओवरफ्लो होने से पानी नदी के पूरब बसे फेनहरा गद्दी गांव में घुसकर तबाही मचा रहा है.

ये भी पढ़ें- नहर में डूबे एक बाइकसवार का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी, हत्या या दुर्घटना में उलझी मौत की गुत्थी

ये भी पढ़ें- बिहार : मोतिहारी में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

सारण: बिहार के छपरा जिला के तरैया बाजार (Taraiya Market)पर स्थित खदरा नदी (Khadra River) के निर्माणाधीन पुल (Bridge Under Construction) के बगल में बने डायवर्सन (Diversion) से पानी की निकासी नहीं होने से, पानापुर व तरैया के उत्तरी छोर में जलजमाव (Water Logging) की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. तरैया के पोखरेड़ा, चैनपुर व डुमरी पंचायत के दर्जनों गांव में जलजमाव के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो रही है. लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- खतरे के निशान को पार कर गई बूढ़ी गंडक, रौद्र रूप से दोबारा बाढ़ का खतरा

लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिना बाढ़ के ही बाढ़ जैसी विभीषिका झेलने को लोग विवश हो गये हैं. इन सभी समस्याओं को अवगत कराते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने सैकड़ों लोगों से हस्ताक्षर युक्त एक शिकायती पत्र कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग मढ़ौरा सारण को भेजा है.

भेजे गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि तरैया बाजार स्थित खदरा नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में बने डायवर्सन से पानी की निकासी नहीं होने के कारण, पानापुर प्रखंड का अधिकांश गांवों में जल जमाव हो गया है. तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा, चैनपुर व डुमड़ी पंचायत समेत आस-पास के गांवों के संपर्क पथ पर भी पानी लगा हुआ है. गांवों के बस्तियों के अंदर पानी भरा हुआ है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. जल-जमाव के कारण फसलें डूब गई हैं.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में करोड़ों की लागत से बना रिंग बांध बहा, कई गांव में बाढ़ जैसे हालात

पानी लग जाने से लगभग सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसलें बर्बाद हो रही हैं. लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश हो गए हैं. बेहाल जन-जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर मानवीय आधार पर पानी में डूबे डायवर्सन को अविलंब काटकर जल निकासी की मांग लोगों ने की है. इसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी सारण, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं अंचलाधिकारी तरैया को भी भेजी गई है.

ये भी पढ़ें- '6000 की बाढ़ राहत राशि के लिए काट दिया बांध, अब डूब रहा गांव'

बता दें कि फेनहरा गांव में भी 2 दिन पूर्व नदी के उफान से लोगों के घरों में पानी घुस गया था. जिसके बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मशरक प्रखंड के धनौती गांव के पुल के पास से मोहनिया तक डबरा नदी पर बांध नहीं है. जिससे पानी डीह छपिया गांव के यादव और मांझी जाति की बस्ती में घुस जाता है. जिससे निजात पाने के लिए लोग गांव से मशरक बाजार जाने वाली पगडंडी बांध को काटकर पानी की निकासी कर देते हैं. जिस कारण डबरा नदी के ओवरफ्लो होने से पानी नदी के पूरब बसे फेनहरा गद्दी गांव में घुसकर तबाही मचा रहा है.

ये भी पढ़ें- नहर में डूबे एक बाइकसवार का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी, हत्या या दुर्घटना में उलझी मौत की गुत्थी

ये भी पढ़ें- बिहार : मोतिहारी में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.