ETV Bharat / state

Saran News: पांच पुलिस कर्मियों को अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, सेवा से किए गए बर्खास्त - पांच पुलिस कर्मी पर गिरी गाज

छपरा में पांच पुलिस कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस कर्मी पर अवैसी वसुली का आरोप था. मामला सामने आने के बाद उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच बैठाई गई. जांच आने के बाद सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

सारण में पांच पुलिस कर्मी बर्खास्त
सारण में पांच पुलिस कर्मी बर्खास्त
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:30 PM IST

छपरा: बिहार में रिश्वत लेने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ समय-समय पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में सारण में भी रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. छपरा में पुलिस वालों को ट्रकों और अन्य जगहों से अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया. मामला सामने आने के बाद जांच बैठाई गई और जांच रिपोर्ट आने के बाद पांच पुलिस कर्मी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया (Five policemen were dismissed from service) है.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त, एक पर कार्रवाई की अनुशंसा, जानें क्यों गिरी गाज?

पुलिस को अवैध वसूली करना पड़ा महंगा: सारण एसपी एसपी डॉ गौरव मंगला के मुताबिक रिश्वत और अवैध वसुली करने वाले सिपाहियों की कुकृत्यों की पहले जांच की गई और रिपोर्ट में सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. एसपी के मुताबिक सारण जिला बल में 5 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

जांच के बाद पांच पुलिस कर्मी पर गिरी गाज: एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों को दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पांच पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध गंभीर आरोप प्रमाणित होने के आलोक में उन्हें सेवा से बर्खास्त किया गया है. सेवा से बर्खास्त होने वाले ज्यादातर सिपाही अवैध वसूली का काम करते थे. जिसके विरुद्ध कार्रवाई की गई.

विभाग ने सेवा से किया बर्खास्त: सेवा से बर्खास्त किए गए पुलिस कर्मियों में सिपाही 863 विकास कुमार, इन पर चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में रिश्वत लेना, वहीं सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र पासवान, शराब कारोबारियों से सांठगांठ, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, बालू माफियाओं से सांठगांठ, सहायक अवर निरीक्षक उमेश राम ट्रकों से अवैध वसूली, पीटीसी 724 सिपाही विशाल कुमार ट्रक से अवैध वसूली करते थे. पहले इन सभी के विरुद्ध शिकायत मिलने पर जांच की गई और जांच में सही पाए जाने के उपरांत इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

छपरा: बिहार में रिश्वत लेने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ समय-समय पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में सारण में भी रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. छपरा में पुलिस वालों को ट्रकों और अन्य जगहों से अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया. मामला सामने आने के बाद जांच बैठाई गई और जांच रिपोर्ट आने के बाद पांच पुलिस कर्मी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया (Five policemen were dismissed from service) है.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त, एक पर कार्रवाई की अनुशंसा, जानें क्यों गिरी गाज?

पुलिस को अवैध वसूली करना पड़ा महंगा: सारण एसपी एसपी डॉ गौरव मंगला के मुताबिक रिश्वत और अवैध वसुली करने वाले सिपाहियों की कुकृत्यों की पहले जांच की गई और रिपोर्ट में सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. एसपी के मुताबिक सारण जिला बल में 5 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

जांच के बाद पांच पुलिस कर्मी पर गिरी गाज: एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों को दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पांच पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध गंभीर आरोप प्रमाणित होने के आलोक में उन्हें सेवा से बर्खास्त किया गया है. सेवा से बर्खास्त होने वाले ज्यादातर सिपाही अवैध वसूली का काम करते थे. जिसके विरुद्ध कार्रवाई की गई.

विभाग ने सेवा से किया बर्खास्त: सेवा से बर्खास्त किए गए पुलिस कर्मियों में सिपाही 863 विकास कुमार, इन पर चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में रिश्वत लेना, वहीं सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र पासवान, शराब कारोबारियों से सांठगांठ, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, बालू माफियाओं से सांठगांठ, सहायक अवर निरीक्षक उमेश राम ट्रकों से अवैध वसूली, पीटीसी 724 सिपाही विशाल कुमार ट्रक से अवैध वसूली करते थे. पहले इन सभी के विरुद्ध शिकायत मिलने पर जांच की गई और जांच में सही पाए जाने के उपरांत इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.