ETV Bharat / state

सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट की योजना बनाते पांच लुटेरे गिरफ्तार

सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.

छपरा में पांच अपराधी गिरफ्तार
छपरा में पांच अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:42 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में पांच अपराधी गिरफ्तार (Five criminals arrested in Chapra) हुए हैं. सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र से लूट की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, 3 कट्टा, 25 गोली, 2 खोखा, एक स्टील चाकू, 5 मोबाइल और 2 मोटरसाईकिल बरामद की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि भेल्दी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान ये सफलता प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें: छपरा में पेट्रोल पंप से 8 लाख की लूट, अहले सुबह 4 बजे कुछ इस तरह से अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

लूट की योजना बनाते पांच लुटेरे गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि भेल्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की. पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. जिनमें से दो बाइक सवार पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्टल, 3 कट्टा, 25 गोली, 2 खोखा, एक स्टील चाकू, 5 मोबाइल और 2 मोटरसाईकिल मिले हैं.

गिरफ्तार अपराधियों में भेल्दी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटू सिंह, प्रवीण कुमार, तरवारा गांव निवासी सनी पांडेय, प्रिंस कुमार एवं सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पंचमहला गांव निवासी प्रियांशु ओझा शामिल हैं. जिनके खिलाफ भेल्दी, गड़खा और जनता बाजार थाने में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर उनके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में मौत पर पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल, एसपी ने थानाध्यक्ष को हटाया




छपरा: बिहार के छपरा में पांच अपराधी गिरफ्तार (Five criminals arrested in Chapra) हुए हैं. सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र से लूट की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, 3 कट्टा, 25 गोली, 2 खोखा, एक स्टील चाकू, 5 मोबाइल और 2 मोटरसाईकिल बरामद की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि भेल्दी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान ये सफलता प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें: छपरा में पेट्रोल पंप से 8 लाख की लूट, अहले सुबह 4 बजे कुछ इस तरह से अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

लूट की योजना बनाते पांच लुटेरे गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि भेल्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की. पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. जिनमें से दो बाइक सवार पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्टल, 3 कट्टा, 25 गोली, 2 खोखा, एक स्टील चाकू, 5 मोबाइल और 2 मोटरसाईकिल मिले हैं.

गिरफ्तार अपराधियों में भेल्दी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटू सिंह, प्रवीण कुमार, तरवारा गांव निवासी सनी पांडेय, प्रिंस कुमार एवं सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पंचमहला गांव निवासी प्रियांशु ओझा शामिल हैं. जिनके खिलाफ भेल्दी, गड़खा और जनता बाजार थाने में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर उनके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में मौत पर पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल, एसपी ने थानाध्यक्ष को हटाया




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.