सारण: छपरा पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी. अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के गिरोह को पुलिस ने गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया.
गश्ती के दौरान अपराधी धराए
मामला जिले के मांझी थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात गश्ती दल अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधियों को पकड़ा. सभी अपराधी जिले के विभिन्न कांडों में संलिप्त हैं. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों में एक छठ के अर्घ के दौरान फायरिंग में भी शामिल था.
छपरा डीएसपी ने बताया कि बीती रात 10:00 बजे के आसपास गोपनीय सूचना के आधार पर जब गश्ती दल जा रहा था. अपराधी गश्ती दल को देखकर भागने लगे. पुलिस बल ने खदेड़ कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपियों के पास से अवैध गोली ,छुरा एवं शराब भी बरामद किया गया है.
छठ कांड का अभियुक्त भी धराया
वहीं, इन गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी रोहित कुमार उर्फ भोलू सिंह मांझी थाना में विगत छठ घाट फायरिंग मामले में अभियुक्त था. जो बीते माह से फरार चल रहा था. उसे भी पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया है. वहीं, शहर में हुई जेडीयू नेता राम प्रवेश राय के पुत्र की हत्या के मामले में पूछे जाने पर डीएसपी ने कहा कि अभी इसमें कुछ भी खुलासा करना संभव नहीं है. लेकिन कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा.