ETV Bharat / state

छपरा में दो पक्षों के बीच मारपीट में चली गोली, एक की मौत, 3 घायल - छपरा में दो पक्षों के बीच मारपीट

छपरा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मगाईडीह मिश्रवलिया गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Clash between two parties in Chhapra) हुई. इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे में 3 लोग जख्मी हो गये. घायलों में मृत युवक के पिता और छोटा भाई भी शामिल है. दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छपरा में चली गोली
छपरा में चली गोली
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:02 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मगाईडीह मिश्रवलिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गोली लगने से एक युवक की मौत (Youth killed in Chhapra) हो गई. हादसे में 3 लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि पूर्व के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. जिसके बाद एक युवक के सीने में गोली मार दी गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से जख्मी एक अन्य व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू घोंपा, गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर

पिता और भाई घायलः मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह मिश्रवलिया गांव का 22 वर्षीय युवक मुकेश कुमार महतो है. घायल में उसके पिता जगलाल महतो एवं छोटा भाई राकेश महतो शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष का सुभाष महतो जख्मी है. सुभाष को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृत युवक के पिता के अनुसार विगत 6 दिसंबर को जगदेव महतो एवं उनके सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की थी. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने बेटों को नहीं दी थी.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में हथियार के बल पर बैंक मैनेजर से 50 हजार की लूट

क्या है मामलाः जगलाल महतो ने बताया कि शनिवार को वह खेत से लौट रहे थे, तभी उनके साथ मारपीट की जाने लगी. लाठी-डंडे से पीटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया गया. जिसके बाद वह घर पहुंचे और अपने बेटे मुकेश को इस बात की जानकारी दी. मुकेश मारपीट के बाबत जगदेव महतो से पूछताछ करने गया तो रॉड से उसकी पिटाई करने के बाद सीने में गोली मार दी. जिसके बाद वे बेटे को लेकर छपरा सदर अस्पताल गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

छपरा: बिहार के छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मगाईडीह मिश्रवलिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गोली लगने से एक युवक की मौत (Youth killed in Chhapra) हो गई. हादसे में 3 लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि पूर्व के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. जिसके बाद एक युवक के सीने में गोली मार दी गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से जख्मी एक अन्य व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू घोंपा, गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर

पिता और भाई घायलः मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह मिश्रवलिया गांव का 22 वर्षीय युवक मुकेश कुमार महतो है. घायल में उसके पिता जगलाल महतो एवं छोटा भाई राकेश महतो शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष का सुभाष महतो जख्मी है. सुभाष को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृत युवक के पिता के अनुसार विगत 6 दिसंबर को जगदेव महतो एवं उनके सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की थी. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने बेटों को नहीं दी थी.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में हथियार के बल पर बैंक मैनेजर से 50 हजार की लूट

क्या है मामलाः जगलाल महतो ने बताया कि शनिवार को वह खेत से लौट रहे थे, तभी उनके साथ मारपीट की जाने लगी. लाठी-डंडे से पीटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया गया. जिसके बाद वह घर पहुंचे और अपने बेटे मुकेश को इस बात की जानकारी दी. मुकेश मारपीट के बाबत जगदेव महतो से पूछताछ करने गया तो रॉड से उसकी पिटाई करने के बाद सीने में गोली मार दी. जिसके बाद वे बेटे को लेकर छपरा सदर अस्पताल गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.