छपराः बिहार में शराबबंदी की समर्थक सबसे ज्यादा महिलाएं हैं, महिला शक्ति ने इसे लेकर हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ भी दिया है. एक बार फिर मुख्यमंत्री के शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाले शराबी पति को उसकी पत्नी ने सबक सिखाया. दरअसल शराब के नशे में धुत पति पत्नी के साथ मारपीट (Fighting between drunken husband and wife in saran) कर रहा था, इसी दौरान हाथापाई में पत्नी ने पति को ऐसा धक्का दिया कि वो लड़खड़ाकर गिर पड़ा और उसके पैर की हड्डी तक टूट गई. घटना सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र (Jalalpur Police Station) की है.
ये भी पढ़ेंः छपरा में लग्जरी कार से 186 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, 2 व्यक्ति गिरफ्तार
पत्नी से मारपीट कर रहा था पतिः दरअसल नशे में धुत पति अरुण कुमार सिंह उर्फ बिगन सिंह अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था. तभी उसकी पत्नी ने जोरदार धक्का दे दिया जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गया और उसका एक पैर टूट गया. इसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा थाना जलालपुर को फोन कर घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एसआई रितु कुमारी ने अरुण कुमार सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया.
छपरा सदर अस्पताल रेफर ः डॉक्टरों के अनुसार अरुण कुमार सिंह का एक पैर टूट गया है. इसकी पुष्टि डॉक्टर गंगासागर बिंदु ने किया है. शराबी अरुण कुमार सिंह को उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, पत्नी ने बताया कि रोजाना शराब पीकर हल्ला हंगामा और मारपीट करते थे, आज भी यही कर रहे थे तभी अचानक मारपीट के दौरान यह गिर पड़े और इनका पैर टूट गया. इसके बाद इन्हें अस्पताल लाया गया है और डॉक्टरों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
"रोज-रोज आकर शराब पीकर हल्ला हंगामा और मारपीट करते थे, आज भी मेरे साथ मारपीट कर रहे थे. तभी अचानक जमीन पर गिर पड़े और इनका पैर टूट गया. डॉक्टरों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है"-अरुण कुमार सिंह की पत्नी