छपरा (बनियापुर): विधान सभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां वोटरों को गोलबंद करने की बेचैनी प्रत्याशियों में बढ़ती जा रही है. वहीं समर्थक भी अपने चहेतों के सिर पर जीत का ताज सजाने के लिए उतावले दिख रहे हैं.
दर्जनों युवाओं ने की मारपीट
इसी दौरान बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक के चैनपुर चरिहारा रेलवे ढ़ाला के पास प्रचार प्रसार में गए निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता के समर्थकों के साथ दर्जनों युवाओं ने मारपीट की.
गांव में घुसने की मनाही
मारपीट के बाद स्थानीय युवकों ने सुमित कुमार गुप्ता की हैंडबिल, पोस्टर सहित अन्य चुनाव प्रचार की सामग्री को तोड़ कर पानी मे फेंक दिया. फिर मनचले युवकों ने गांव में घुसने की मनाही भी कर दी.
मतदान करने की अपील
निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता बताया कि उनके समर्थक मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर चरिहारा गांव में रेलवे ढ़ाला के पास मल्लाह टोली में जनसम्पर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे. वे मतदाताओं को जगरूक करने के लिये चुनाव चिह्न छपे हैंडबिल और पोस्टर बाट रहे थे.
समर्थक हुए चोटिल
उसी समय कुछ असमाजिक युवक मौके पर पहुंच गए. युवकों ने दबंगता दिखाते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में आधा दर्जन समर्थक चोटिल हुए हैं. मारपीट करने आये युवकों ने पोस्टर, हैंडबिल तोड़ कर पानी में फेंक दिया.
षड्यंत्र करने का आरोप
निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी पार्टी विशेष की ओर से इस तरह का षड्यंत्र किया गया है. जनता में बढ़ती जनाधार को देखकर कई प्रत्याशी बौखलाए हुए हैं. उन्हें अपनी हार का आभास हो गया. जिससे आग-बबूला होकर वे इस तरह का कार्य कर रहे हैं. उन्हें जनता पर भरोसा है. जनता षड्यंत्र करने वाले को करारा जवाब देगी.