ETV Bharat / state

सारण: दो पक्षों के बीच मारपीट में कई घायल, पीएमसीएच में चल रहा इलाज

सारण में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए. इस दौरान 6 राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.

saran
दो पक्षों के बीच मारपीट
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:42 PM IST

सारण: दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के शीतलपुर सीवाना गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्षों में भी घायल होने की खबर है. घटना के बाद तीन धंटे तक शीतलपुर सीवाना गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

समर्थकों के बीच नोक-झोंक
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात वस्ती जलाल गांव में एक श्राद्ध कर्म था. जिसमें शीतलपुर पंचायत के मुखिया राजु राय अपने समर्थकों के साथ गए थे. जहां सीवाना गांव के कुछ युवकों और मुखिया समर्थकों के बीच नोक-झोंक हो गई. इस दौरान गाली-ग्लौज और धक्का-मुक्की भी हुई.

सैकड़ों लोग पहुंचे गांव
इस धटना की शिकायत मुखिया ने थानाध्यक्ष को मौखिक रूप से दिया था. जिस पर शनिवार की सुबह आवेदन दिए जाने की बात कही गई थी. रात की धटना को लेकर मुखिया समर्थकों के गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग सीवाना पहुंचे. जहां दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चला.

6 राउंड हवाई फायरिंग
इस दौरान लगभग पांच 6 राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. जिसमें एक पक्ष के शिव नारायण राय, आकाश कुमार और शेष राय घायल हो गए. इस दौरान शिव नारायण राय के आधा दर्जन से अधिक वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं महेश राय के कार को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

कैंप कर रही पुलिस
घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग और शीतलपुर-परसा सड़क मार्ग पर आग लगा कर जाम कर दिया. वहीं शीतलपुर बजार की दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी. घटना की सूचना मिलते ही जिले के दिघवारा, दरियापुर, परसा, डेरनी, सोनपुर, नायागाव, अवतार नगर थाने की पुलिस ने कैंप किया है.

तीन धंटे बाद जाम समाप्त
सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार, एडिशनल एसडीओ अनीता कुमारी, डीएसपी अंजनी कुमार, सदर इंस्पेक्टर एक्युल अहमद और सोनपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि यथा शीध्र दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जिसके बाद लोग शांत हुए और लगभग साढे तीन धंटे बाद जाम समाप्त हुआ.

पीएमसीएच में चल रहा इलाज
डीएसपी ने बताया कि टीम का गठन किया गया है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं दूसरे पक्ष के संबंध में मुखिया राजु राय ने मोबाइल पर बताया कि उनके पक्ष के आठ लोग घायल हैं. जिनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. जिनमें सुजीत कुमार, बिटु कुमार, अमीत कुमार, गुडू कुमार, विपिन कुमार, रंजन कुमार और अखिलेश राय शामिल हैं.

सारण: दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के शीतलपुर सीवाना गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्षों में भी घायल होने की खबर है. घटना के बाद तीन धंटे तक शीतलपुर सीवाना गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

समर्थकों के बीच नोक-झोंक
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात वस्ती जलाल गांव में एक श्राद्ध कर्म था. जिसमें शीतलपुर पंचायत के मुखिया राजु राय अपने समर्थकों के साथ गए थे. जहां सीवाना गांव के कुछ युवकों और मुखिया समर्थकों के बीच नोक-झोंक हो गई. इस दौरान गाली-ग्लौज और धक्का-मुक्की भी हुई.

सैकड़ों लोग पहुंचे गांव
इस धटना की शिकायत मुखिया ने थानाध्यक्ष को मौखिक रूप से दिया था. जिस पर शनिवार की सुबह आवेदन दिए जाने की बात कही गई थी. रात की धटना को लेकर मुखिया समर्थकों के गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग सीवाना पहुंचे. जहां दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चला.

6 राउंड हवाई फायरिंग
इस दौरान लगभग पांच 6 राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. जिसमें एक पक्ष के शिव नारायण राय, आकाश कुमार और शेष राय घायल हो गए. इस दौरान शिव नारायण राय के आधा दर्जन से अधिक वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं महेश राय के कार को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

कैंप कर रही पुलिस
घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग और शीतलपुर-परसा सड़क मार्ग पर आग लगा कर जाम कर दिया. वहीं शीतलपुर बजार की दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी. घटना की सूचना मिलते ही जिले के दिघवारा, दरियापुर, परसा, डेरनी, सोनपुर, नायागाव, अवतार नगर थाने की पुलिस ने कैंप किया है.

तीन धंटे बाद जाम समाप्त
सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार, एडिशनल एसडीओ अनीता कुमारी, डीएसपी अंजनी कुमार, सदर इंस्पेक्टर एक्युल अहमद और सोनपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि यथा शीध्र दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जिसके बाद लोग शांत हुए और लगभग साढे तीन धंटे बाद जाम समाप्त हुआ.

पीएमसीएच में चल रहा इलाज
डीएसपी ने बताया कि टीम का गठन किया गया है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं दूसरे पक्ष के संबंध में मुखिया राजु राय ने मोबाइल पर बताया कि उनके पक्ष के आठ लोग घायल हैं. जिनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. जिनमें सुजीत कुमार, बिटु कुमार, अमीत कुमार, गुडू कुमार, विपिन कुमार, रंजन कुमार और अखिलेश राय शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.