ETV Bharat / state

गजब..! फर्जी पुलिस ने तो असली पुलिस वाले से ही मांग डाला टिकट, फिर तो पूछिए ही मत - सोनपुर में नकली पुलिस कर्मी

स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Svatantrata Senanee Superfast Express) में फर्जी पुलिस की ओर से असली महिला पुलिसकर्मी से टिकट मांगना और बदतमीजी करना महंगा पड़ गया. सोनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन से फर्जी पुलिस को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Fake Police
Fake Police
author img

By

Published : May 5, 2022, 8:11 PM IST

छपराः बिहार के सारण जिले के सोनपुर में नकली पुलिस कर्मी को असली में पुलिस कर्मी का टिकट जांच करना महंगा पड़ गया. भेद खुलते ही सोनपुर रेल पुलिस ने नकली पुलिस को गिरफ्तार कर जेल भेज (Fake Police Arrested In Sonpur) दिया. स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सोनपुर स्टेशन पर नकली पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन में फर्जी पुलिस बनकर उगाही करता था.

पढ़ें- मोतिहारी: पुलिस के हत्थे चढ़ा CBI का SP बताकर रौब झाड़ने वाला शातिर ठग

कैसे पकड़ा गया नकली पुलिसः पटना में पदस्थापित मोतिहारी की रहने वाली एक महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में डाउन स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन में यात्रा कर रही थी. तभी अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए एक युवक उनके पास पहुंचा जांच के लिए टिकट मांगा. इसके बाद टिकट के नाम पर वह महिला सिपाही से बदतमीजी और छेड़खानी करने लगा. महिला पुलिसकर्मी को जब इस नकली पुलिस कर्मी की करतूत पर शक हुआ तो उसने इस मामले की शिकायत पटना में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से की.

इसके बाद वहां से सोनपुर में तैनात रेल पुलिस के अधिकारी मामले की जानकारी दी गयी. इसी के साथ सोनपुर रेल पुलिस ने ट्रेन में खोजबीन शुरू कर दी. जैसे ही कोच में सोनपुर रेल पुलिस टीम पहुंची नकली पुलिस कर्मी भागने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान सोनपुर रेल पुलिस ने फर्जी रेल पुलिस को गिरफ्तार कर लिया.

बोली महिला पुलिस कर्मीः महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि सोनपुर से ही स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन से अपने घर जाने के लिए सवार हुई थी. इसी दौरान एक युवक अपने को रेल पुलिस बताते हुए कभी टिकट तो कभी महिलाओं को बैग चेक कराने के लिए कहने लगा. महिला पुलिस ने संदेह होने पर उसे अपना परिचय पत्र दिखाने को कहा. वह परिचय पत्र दिखाने के बजाए महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करने लगा.

''पटना में पदस्थापित पूर्वी चंपारण की रहने वाली एक महिला पुलिसकर्मी की सक्रियता से फर्जी पुलिस को गिरफ्तार किया गया है. महिला पुलिस कर्मी के बयान पर फर्जी पुलिस कर्मी के खिलाफ केस किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सोनपुर राहर दियारा निवासी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ मंटू यादव के रूप में की गयी है. उसे जेल भेज दिया गया है.'' -जय सिंह, सोनपुर रेल थानाध्यक्ष

पढ़ें-फर्जी IPS अधिकारी पिस्टल के साथ गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपराः बिहार के सारण जिले के सोनपुर में नकली पुलिस कर्मी को असली में पुलिस कर्मी का टिकट जांच करना महंगा पड़ गया. भेद खुलते ही सोनपुर रेल पुलिस ने नकली पुलिस को गिरफ्तार कर जेल भेज (Fake Police Arrested In Sonpur) दिया. स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सोनपुर स्टेशन पर नकली पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन में फर्जी पुलिस बनकर उगाही करता था.

पढ़ें- मोतिहारी: पुलिस के हत्थे चढ़ा CBI का SP बताकर रौब झाड़ने वाला शातिर ठग

कैसे पकड़ा गया नकली पुलिसः पटना में पदस्थापित मोतिहारी की रहने वाली एक महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में डाउन स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन में यात्रा कर रही थी. तभी अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए एक युवक उनके पास पहुंचा जांच के लिए टिकट मांगा. इसके बाद टिकट के नाम पर वह महिला सिपाही से बदतमीजी और छेड़खानी करने लगा. महिला पुलिसकर्मी को जब इस नकली पुलिस कर्मी की करतूत पर शक हुआ तो उसने इस मामले की शिकायत पटना में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से की.

इसके बाद वहां से सोनपुर में तैनात रेल पुलिस के अधिकारी मामले की जानकारी दी गयी. इसी के साथ सोनपुर रेल पुलिस ने ट्रेन में खोजबीन शुरू कर दी. जैसे ही कोच में सोनपुर रेल पुलिस टीम पहुंची नकली पुलिस कर्मी भागने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान सोनपुर रेल पुलिस ने फर्जी रेल पुलिस को गिरफ्तार कर लिया.

बोली महिला पुलिस कर्मीः महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि सोनपुर से ही स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन से अपने घर जाने के लिए सवार हुई थी. इसी दौरान एक युवक अपने को रेल पुलिस बताते हुए कभी टिकट तो कभी महिलाओं को बैग चेक कराने के लिए कहने लगा. महिला पुलिस ने संदेह होने पर उसे अपना परिचय पत्र दिखाने को कहा. वह परिचय पत्र दिखाने के बजाए महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करने लगा.

''पटना में पदस्थापित पूर्वी चंपारण की रहने वाली एक महिला पुलिसकर्मी की सक्रियता से फर्जी पुलिस को गिरफ्तार किया गया है. महिला पुलिस कर्मी के बयान पर फर्जी पुलिस कर्मी के खिलाफ केस किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सोनपुर राहर दियारा निवासी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ मंटू यादव के रूप में की गयी है. उसे जेल भेज दिया गया है.'' -जय सिंह, सोनपुर रेल थानाध्यक्ष

पढ़ें-फर्जी IPS अधिकारी पिस्टल के साथ गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.