छपरा: सारण जिले के सोनपुर में बुधवार को जीविका और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया. सोनपुर के डाक बंगला प्रांगण में आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने की.
रोजगार मेला में दो दर्जन से ज्यादा प्राइवेट कंपनियों ने भाग लिया. मेले में काम पाने के लिए 5761 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 350 युवाओं को काम मिला.
चयनित उम्मीदवारों को कंपनियों द्वारा रोजगार और प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एडवांटेज कंपनी द्वारा 200 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. 165 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र भी दिया गया. सीआईआई एमसीसी दिल्ली द्वारा 185 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज
कोविड 19 को लेकर बहुत से कामगार बाहर के प्रदेशों में रोजगार छोड़कर अपने गृह जिले में वापस आ गए थे. उन्हें काम की तलाश थी. रोजगार मेला इन कामगारों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ. इस मेला में कामगारों को रोजगार के साथ स्वरोजगार करने की भी विस्तृत जानकारी दी गई.