ETV Bharat / state

बिहार में निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, 26 और 27 अगस्त को होगा पहला चुनाव

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी जिलों में चुनाव करया जाएगा. वहीं, सारण में चुनाव को लेकर डीएम अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं.

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 7:38 PM IST

Collectorate
समाहरणालय

सारण: कोरोना संकट की इस स्थिति में भले ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, सरपंच, उपमुखिया चुनाव की घोषणा कर दी है. कोरोना के प्रभाव को देखते हुए यह चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.

26 और 27 अगस्त को चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव 26 और 27 अगस्त को होने हैं. ये चुनाव राज्‍य के 12 जिलों में होने वाले हैं. इनमें सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भागलपुर, लखीसराय, मधेपुरा शामिल है. उपरोक्‍त जिलों में 26 अगस्त को चुनाव कराए जाएंगे. जबकि, सारण के पंचायत समिति दिघवारा के उपप्रमुख और कैमूर की ग्राम पंचायत खरहना के उप मुखिया के चुनाव 27 अगस्त को होंगे.

बिहार में कोरोना संक्रमण गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े विस्‍फोटक हो गए हैं. बीते कुछ दिनों से रोजाना तीन हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. बीत 24 घंटे की बात करें तो 3646 नए संक्रमित मिले हैं. राज्‍य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 71,794 हो चुका है. मृतकों की संख्या भी बढ़कर 400 हो गई है. ऐसे हालात में संक्रमण रोकते हुए चुनाव कराना बड़ी चुनौती होगी.

सारण: कोरोना संकट की इस स्थिति में भले ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, सरपंच, उपमुखिया चुनाव की घोषणा कर दी है. कोरोना के प्रभाव को देखते हुए यह चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.

26 और 27 अगस्त को चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव 26 और 27 अगस्त को होने हैं. ये चुनाव राज्‍य के 12 जिलों में होने वाले हैं. इनमें सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भागलपुर, लखीसराय, मधेपुरा शामिल है. उपरोक्‍त जिलों में 26 अगस्त को चुनाव कराए जाएंगे. जबकि, सारण के पंचायत समिति दिघवारा के उपप्रमुख और कैमूर की ग्राम पंचायत खरहना के उप मुखिया के चुनाव 27 अगस्त को होंगे.

बिहार में कोरोना संक्रमण गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े विस्‍फोटक हो गए हैं. बीते कुछ दिनों से रोजाना तीन हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. बीत 24 घंटे की बात करें तो 3646 नए संक्रमित मिले हैं. राज्‍य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 71,794 हो चुका है. मृतकों की संख्या भी बढ़कर 400 हो गई है. ऐसे हालात में संक्रमण रोकते हुए चुनाव कराना बड़ी चुनौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.