ETV Bharat / state

यहां पर बंगाली रीति-रिवाजों से होती है मां की अराधना, दर्शन के लिए खोले गए पट

शहर के कचहरी स्टेशन रोड स्थित इस पुजा पंडाल में बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार लोग भव्यता से माता की पूजा करते हैं. पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अष्टमी को यहां निशा पूजा की जाएगी. नवपत्रिका पूजा की भी तैयारी की जा रही है. यहां पर मां अंबे की अराधना के लिए बंगाली समाज के लोग ढाक के साथ आरती करते है.

छ्परा में मां के दर्शन के लिए खोले गए पट
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:59 AM IST

छ्परा: मां शेरावाली की भक्ति में शहर का कण-कण लीन हो गया है. शारदीय नवरात्र की षष्ठी पर शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना के लिए शहर के सबसे पुराने काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति में मां के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए. षष्ठी तिथि पर देवी के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा विधि-विधान से की गई. देवी गीतों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है.

बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार की जाती है पूजा
पूजा समिति के सचिव का कहना है कि कचहरी स्टेशन रोड स्थित इस पुजा पंडाल में बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार लोग भव्यता से माता की पूजा करते हैं. पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अष्टमी को यहां निशा पूजा की जाएगी. नवपत्रिका पूजा की भी तैयारी की जा रही है. यहां पर मां अंबे की अराधना के लिए बंगाली समाज के लोग ढाक के साथ आरती करते है. दशमी को बंगाली समाज की महिलाएं सिदूर खेला करेंगी. इस दिन महिलाएं मां को सिंदूर लगाने के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मां को विदा करती हैं.

छ्परा में मां के दर्शन के लिए खोले गए पट

रंगबिरंगी रोशनी से गुलजार हुआ शहर
मां शेरावाली की भक्ति में शहर लीन हो उठा है. पूजा-पंडालों और मंदिरों में तैयारी तेज हो गई है. मां के भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. शाम होते ही शहर के विभिन्न चौक -चौराहे रंगबिरंगी रोशनी से गुलजार हो रहे हैं. चारों तरफ रंगीन छटा बिखर रही है. रंगबिरंगी रोशनी में पंडाल की भव्यता देखते ही बन रही है. पूजा पंडालों में गूंज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है.

ढाक बजाते लोग
ढाक बजाते ढाकिया

उत्सवी माहौल में रंगने लगा बाजार
दुर्गापूजा को लेकर शहर के बाजार उत्सवी माहौल में रंगने लगा है. बाजार में खरीदारी को लेकर दिन भर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. लोग व्यस्त समय से फुर्सत निकालकर बाजार पहुंच रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. कपड़ो के दुकानों में काफी भीड़ लगी हुई है. शाम ढलते ही बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है.

काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति, छपरा
काली बाड़ी में मां दुर्गा

इस बार के नवरात्र में बन रहे विशेष योग
ज्योतिषविदों के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में 6 दिन विशेष योग बन रहे है. 2 दिन अमृत सिद्धि, 2 दिन सर्वार्थ सिद्धि और 2 दिन रवि योग बन रहे है. इस बार नवरात्रि की पूजा काफी शुभ और फलदायी होगा.बताया जाता है कि 29 सितंबर को प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना, 30 सितंबर को सिद्धि योग, 1 अक्टूबर को रवि योग, 2 अक्टूबर को अमृत और सिद्धि योग, 3 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि, 4 अक्टूबर को रवि योग, 5 अक्टूबर को रवि योग, 6 अक्टूबर को सर्वसिद्धि योग रहेगा.

छ्परा: मां शेरावाली की भक्ति में शहर का कण-कण लीन हो गया है. शारदीय नवरात्र की षष्ठी पर शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना के लिए शहर के सबसे पुराने काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति में मां के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए. षष्ठी तिथि पर देवी के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा विधि-विधान से की गई. देवी गीतों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है.

बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार की जाती है पूजा
पूजा समिति के सचिव का कहना है कि कचहरी स्टेशन रोड स्थित इस पुजा पंडाल में बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार लोग भव्यता से माता की पूजा करते हैं. पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अष्टमी को यहां निशा पूजा की जाएगी. नवपत्रिका पूजा की भी तैयारी की जा रही है. यहां पर मां अंबे की अराधना के लिए बंगाली समाज के लोग ढाक के साथ आरती करते है. दशमी को बंगाली समाज की महिलाएं सिदूर खेला करेंगी. इस दिन महिलाएं मां को सिंदूर लगाने के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मां को विदा करती हैं.

छ्परा में मां के दर्शन के लिए खोले गए पट

रंगबिरंगी रोशनी से गुलजार हुआ शहर
मां शेरावाली की भक्ति में शहर लीन हो उठा है. पूजा-पंडालों और मंदिरों में तैयारी तेज हो गई है. मां के भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. शाम होते ही शहर के विभिन्न चौक -चौराहे रंगबिरंगी रोशनी से गुलजार हो रहे हैं. चारों तरफ रंगीन छटा बिखर रही है. रंगबिरंगी रोशनी में पंडाल की भव्यता देखते ही बन रही है. पूजा पंडालों में गूंज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है.

ढाक बजाते लोग
ढाक बजाते ढाकिया

उत्सवी माहौल में रंगने लगा बाजार
दुर्गापूजा को लेकर शहर के बाजार उत्सवी माहौल में रंगने लगा है. बाजार में खरीदारी को लेकर दिन भर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. लोग व्यस्त समय से फुर्सत निकालकर बाजार पहुंच रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. कपड़ो के दुकानों में काफी भीड़ लगी हुई है. शाम ढलते ही बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है.

काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति, छपरा
काली बाड़ी में मां दुर्गा

इस बार के नवरात्र में बन रहे विशेष योग
ज्योतिषविदों के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में 6 दिन विशेष योग बन रहे है. 2 दिन अमृत सिद्धि, 2 दिन सर्वार्थ सिद्धि और 2 दिन रवि योग बन रहे है. इस बार नवरात्रि की पूजा काफी शुभ और फलदायी होगा.बताया जाता है कि 29 सितंबर को प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना, 30 सितंबर को सिद्धि योग, 1 अक्टूबर को रवि योग, 2 अक्टूबर को अमृत और सिद्धि योग, 3 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि, 4 अक्टूबर को रवि योग, 5 अक्टूबर को रवि योग, 6 अक्टूबर को सर्वसिद्धि योग रहेगा.

Intro:मा का पट खुला।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।आज छ्परा मे शारदीय नवरात्र के षषठी तिथि को माता का पट खोला गया।छ्परा शहर के सबसे पुराने दुर्गा पूजा समिति काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति कचहरी स्टेशन के द्वारा आज विधि-विधान से मत्रोच्चारण के बाद मा दुर्गा का पट खोला गया।यहा बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार मा का अनुष्ठान किया जाता है।और सभी दिनो माता की विधिवत पूजा के बाद भोग वितरित किया जाता है।वही इस सबसे पुरानी पूजा समिति की विशेषता यह है कि यहा आदी शक्ति की पूजा की जाती है जिसमे स्थापना काल से लेकर आज तक एक ही तरह की परंपरा गत मुर्ति बनायी जाती है।वही इस पूजा समिति द्वारा प्रतयेक वर्ष बंगाल से विशेष रुप से ढाकी बजाने वाले कलाकारो को बुलाया जाता है।और यहा हर वर्ष संगीत और अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।


Body: वही छ्परा मे दुर्गा पूजा को लेकर काफी हर्ष और उल्लास का माहौल है। वही आज षषठी तिथि को काफी मूर्तियों के पट खोल दिये गये है।जबकि अधिकाश मूर्तियों के पट सप्तमी तिथि को खोले जायेगे।अधिकाश पूजा पण्डालो को कलाकार फाइनल टच देने मे जुटे हुये है।वही इस समय पुरा छ्परा शहर रंग बिरंगी लाइटो की चका चौध रोशनी से नहा उठा है।और दिन रात का भेद मिट सा गया है।


Conclusion: छ्परा के सभी पूजा पन्डालो मे सुरक्षा के काफी पुख्ता व्यव्स्था की गयी है।वही कचहरी स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी ने बताया की आज षषठी को विधि-विधान से पूजा की गई ।उसके बाद पट खोला गया।कल सप्तमी की पूजा और रविवार को अष्टमी की पूजा और सोमवार को नवमी की पूजा की जायेगी। बाईट काली बाड़ी पूजा समिति के सचिव और अन्य सदस्य की। बाईट दुर्गा मंदिर के पुजारी की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.